क्या माता-पिता को है मिर्गी, तो बच्चे को भी हो सकता है ये डिसऑर्डर?
Health Nov 16 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Freepik
Hindi
क्या है मिर्गी?
मिर्गी एक न्यूरोलॉजिकल विकार है, जिसमें दिमाग में असामान्य तरंगें पैदा होती हैं और मरीज को दौरे पड़ते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
क्या मिर्गी जेनेटिक है?
मिर्गी के कुछ मामलों में आनुवंशिक कारण हो सकते हैं. अगर परिवार में किसी को मिर्गी है, तो आने वाली पीढ़ी में भी हो सकती है
Image credits: Freepik
Hindi
मिर्गी और पारिवारिक इतिहास
यदि किसी बच्चे के माता-पिता में से किसी को मिर्गी हो, तो उस बच्चे में मिर्गी का खतरा 2 से 10 गुना अधिक होता है, मुकाबले उन बच्चों से जिनका पारिवारिक इतिहास मिर्गी से जुड़ा नहीं है।
Image credits: Freepik
Hindi
माता-पिता को मिर्गी है तो बच्चे को जोखिम कितना?
मिर्गी से पीड़ित माता-पिता के बच्चों में मिर्गी होने का जोखिम करीब 5% होता है। वहीं, सामान्य आबादी में यह जोखिम करीब 1% होता है।
Image credits: Freepik
Hindi
क्या कहती है 2021 की स्टडी?
2021 में एक अध्ययन में यह पाया गया कि मिर्गी का जोखिम तब अधिक होता है जब प्रभावित माता होती है। मां को मिर्गी हो, तो बच्चे में मिर्गी होने की संभावना 1.45 गुना अधिक होती है।
Image credits: Freepik
Hindi
मिर्गी का इलाज?
मिर्गी का इलाज सही समय पर कराया जाए, तो 80-90% मरीजों में यह बीमारी कंट्रोल हो जाती है। मिर्गी कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है और न ही यह किसी से संबंध बनाने से फैलती है।