मिर्गी एक न्यूरोलॉजिकल विकार है, जिसमें दिमाग में असामान्य तरंगें पैदा होती हैं और मरीज को दौरे पड़ते हैं।
मिर्गी के कुछ मामलों में आनुवंशिक कारण हो सकते हैं. अगर परिवार में किसी को मिर्गी है, तो आने वाली पीढ़ी में भी हो सकती है
यदि किसी बच्चे के माता-पिता में से किसी को मिर्गी हो, तो उस बच्चे में मिर्गी का खतरा 2 से 10 गुना अधिक होता है, मुकाबले उन बच्चों से जिनका पारिवारिक इतिहास मिर्गी से जुड़ा नहीं है।
मिर्गी से पीड़ित माता-पिता के बच्चों में मिर्गी होने का जोखिम करीब 5% होता है। वहीं, सामान्य आबादी में यह जोखिम करीब 1% होता है।
2021 में एक अध्ययन में यह पाया गया कि मिर्गी का जोखिम तब अधिक होता है जब प्रभावित माता होती है। मां को मिर्गी हो, तो बच्चे में मिर्गी होने की संभावना 1.45 गुना अधिक होती है।
मिर्गी का इलाज सही समय पर कराया जाए, तो 80-90% मरीजों में यह बीमारी कंट्रोल हो जाती है। मिर्गी कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है और न ही यह किसी से संबंध बनाने से फैलती है।