सर्दियों में दाग वाली Skin के बोले Bye! लगाएं गुड़हल से बने फेस मास्क
Health Nov 13 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
गुड़फल से पाएं बेदाग त्वचा
घर में आसानी से उगने वाला गुड़हल न सिर्फ आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाता है बल्कि कई सारे फायदे भी पहुंचाता है। आप गुड़हल से बने फेस मास्क का इस्तेमाल कर बेदाग त्वचा पा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
रंगत निखारता है गुड़हल का फूल
विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट युक्त गुड़हल हाइपर पिगमेंटेशन की समस्या भी ठीक करता है और त्वचा को नारिशमेंट भी देता हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
दही और गुड़हल का फेस मास्क
गुड़हल के दो फूलों को पीस लें। अब उसमें एक टेबल स्पून दही मिलाकर 15 मिनट तक चेहरे में लगाएं। गुड़हल दाग-धब्बों को हल्का करता है वहीं दही स्किन Ph बैलेंस करता है।
Image credits: pinterest
Hindi
गुड़हल और एलोवेरा फेस मास्क
पिसे हुए गुड़हल को एलोवेरा के साथ मिलाकर आप आसानी से फेस मास्क तैयार कर सकती हैं। गुड़हल का म्यूसिलेज स्किन हाइड्रेट करेगा और एलोवेरा जैल के फाइटोकेमिकल्स स्किन रेडनेस खत्म करेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
शहद के साथ लगाएं गुड़हल
सर्दियों में त्वचा नमी खो देती है। आप गुड़हल के पाउडर को शहद के साथ मिलकर भी त्वचा में लगा सकती हैं। इससे आपकी त्वचा सर्दियों में नमी युक्त बनी रहेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
एंटी एजिंग गुड़हल और क्ले मास्क
बढ़ती उम्र के लक्षणों को छुपाने, सूर्य की किरणों से त्वचा को पहुंचे डैमेज को कम करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी में गुड़हल पाउडर मिलाकर चेहरे में लगा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
दूध और गुड़हल का फेस मास्क
एजिंग के कारण पैदा हुई फाइन लाइंस को कम करने के लिए आप गुड़हल के पेस्ट में दो चम्मच दूध मिलाकर भी चेहरे में लगा सकती है। सर्दियों में खिली-खिली त्वचा चार्म लूटेगी।