घर में आसानी से उगने वाला गुड़हल न सिर्फ आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाता है बल्कि कई सारे फायदे भी पहुंचाता है। आप गुड़हल से बने फेस मास्क का इस्तेमाल कर बेदाग त्वचा पा सकती हैं।
विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट युक्त गुड़हल हाइपर पिगमेंटेशन की समस्या भी ठीक करता है और त्वचा को नारिशमेंट भी देता हैं।
गुड़हल के दो फूलों को पीस लें। अब उसमें एक टेबल स्पून दही मिलाकर 15 मिनट तक चेहरे में लगाएं। गुड़हल दाग-धब्बों को हल्का करता है वहीं दही स्किन Ph बैलेंस करता है।
पिसे हुए गुड़हल को एलोवेरा के साथ मिलाकर आप आसानी से फेस मास्क तैयार कर सकती हैं। गुड़हल का म्यूसिलेज स्किन हाइड्रेट करेगा और एलोवेरा जैल के फाइटोकेमिकल्स स्किन रेडनेस खत्म करेगा।
सर्दियों में त्वचा नमी खो देती है। आप गुड़हल के पाउडर को शहद के साथ मिलकर भी त्वचा में लगा सकती हैं। इससे आपकी त्वचा सर्दियों में नमी युक्त बनी रहेगी।
बढ़ती उम्र के लक्षणों को छुपाने, सूर्य की किरणों से त्वचा को पहुंचे डैमेज को कम करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी में गुड़हल पाउडर मिलाकर चेहरे में लगा सकती हैं।
एजिंग के कारण पैदा हुई फाइन लाइंस को कम करने के लिए आप गुड़हल के पेस्ट में दो चम्मच दूध मिलाकर भी चेहरे में लगा सकती है। सर्दियों में खिली-खिली त्वचा चार्म लूटेगी।