अंजीर के साथ ततैया खा रहे हैं आप...जैन भी नहीं खाते ये ड्राई फ्रूट
Health Nov 09 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:freepik
Hindi
अंजीर है नॉन-वेजिटेरियन फ्रूट
अंजीर के गजब फायदों के कारण उसे ड्राई फ्रूट्स या फल के रूप में ज्यादातर घरों में खाया जाता है। कम ही लोगों को जानकारी होगी कि अंजीर एक नॉन-वेजिटेरियन फ्रूट है।
Image credits: Instagram
Hindi
अंजीर में ततैया
जब अंजीर का फल अपरिपक्व होता है तो मादा ततैया अंजीर के परागकण की विशेष महक से उसे खोज लेती है। फिर ततैया फल के अंदर घुसती है।
Image credits: pinterest
Hindi
अंजीर के अंदर दम तोड़ देते हैं ततैया
ततैया के पंख और एंटीना रास्ता छोटा होने के कारण टूट जाते हैं। ततैया फल के अंदर ही अपने अंडे देती है। नर ततैया के पंख नहीं होते और वो अंजीर के अंदर ही मर जाते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ऐसे नॉनवेजीटेरियन बनता है अंजीर
मादा ततैया अंजीर से बाहर निकल दूसरे अंजीर की तलाश में जुट जाती हैं ताकि कहीं और अंडे दे सके। इस तरह अंजीर के अंदर कुछ मरी ततैया रह जाती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
अंजीर में नहीं दिखते हैं कीड़े
मरे ततैया अंजीर के एंजाइम के कारण फल में ही अवशोषित हो जाते हैं। यानी आप मरे ततैया को फल से अलग नहीं कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
क्या सब अंजीर हैं नॉनवेज
अंजीर के सभी फलों में मरी ततैयार होती है, ये कह पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन फल के अंदर ही फूल होने के कारण पॉलिनेशन(परागकण) की प्रक्रिया के दौरान ऐसा होता है।
Image credits: pexels
Hindi
जैन लोग नहीं खाते अंजीर
नॉनवेजीटेरियन होने के कारण जैन लोग अंजीर के फल या ड्राई फ्रूट का इस्तेमाल नहीं करते हैं। अगर आप भी वीगन हैं तो बेहतर होगा कि अंजीर का सेवन न करें।