Hindi

अंजीर के साथ ततैया खा रहे हैं आप...जैन भी नहीं खाते ये ड्राई फ्रूट

Hindi

अंजीर है नॉन-वेजिटेरियन फ्रूट

अंजीर के गजब फायदों के कारण उसे ड्राई फ्रूट्स या फल के रूप में ज्यादातर घरों में खाया जाता है। कम ही लोगों को जानकारी होगी कि अंजीर एक नॉन-वेजिटेरियन फ्रूट है।

Image credits: Instagram
Hindi

अंजीर में ततैया

जब अंजीर का फल अपरिपक्व होता है तो मादा ततैया अंजीर के परागकण की विशेष महक से उसे खोज लेती है। फिर ततैया फल के अंदर घुसती है।

Image credits: pinterest
Hindi

अंजीर के अंदर दम तोड़ देते हैं ततैया

ततैया के पंख और एंटीना रास्ता छोटा होने के कारण टूट जाते हैं। ततैया फल के अंदर ही अपने अंडे देती है। नर ततैया के पंख नहीं होते और वो अंजीर के अंदर ही मर जाते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ऐसे नॉनवेजीटेरियन बनता है अंजीर

मादा ततैया अंजीर से बाहर निकल दूसरे अंजीर की तलाश में जुट जाती हैं ताकि कहीं और अंडे दे सके। इस तरह अंजीर के अंदर कुछ मरी ततैया रह जाती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

अंजीर में नहीं दिखते हैं कीड़े

मरे ततैया अंजीर के एंजाइम के कारण फल में ही अवशोषित हो जाते हैं। यानी आप मरे ततैया को फल से अलग नहीं कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या सब अंजीर हैं नॉनवेज

अंजीर के सभी फलों में मरी ततैयार होती है, ये कह पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन फल के अंदर ही फूल होने के कारण पॉलिनेशन(परागकण) की प्रक्रिया के दौरान ऐसा होता है। 

Image credits: pexels
Hindi

जैन लोग नहीं खाते अंजीर

नॉनवेजीटेरियन होने के कारण जैन लोग अंजीर के फल या ड्राई फ्रूट का इस्तेमाल नहीं करते हैं। अगर आप भी वीगन हैं तो बेहतर होगा कि अंजीर का सेवन न करें। 

Image credits: Instagram

सर्दियों में भी खूब दमकेगा चेहरा, कोरियाई 'चोक चोक' Skin care Tips

New Born बेबी को गलत तरीके से कपड़े पहनाना पड़ सकता है भारी!

शादी में भाभी की बहन झट से होगी लट्टू! ऐसे रखें घनी दाढ़ी का ख्याल

अनार से गाल हो जाएंगे लाल-लाल! Skin को अनगिनत फायदे पहुंचाता है लाल फल