New Born बेबी को गलत तरीके से कपड़े पहनाना पड़ सकता है भारी!
Health Nov 07 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:freepik
Hindi
Infant Protection Day 2024
न्यू बॉर्न बेबी के लिए कपड़े खरीदते समय खासी सावधानी रखने की जरूरत होती है। आपको बच्चों के लिए सॉफ्ट और पसीना सोखने वाले कपड़ों का चुनाव करना चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
एंब्रॉयडरी कपड़े पहनाने की न करें भूल
छोटे बच्चों को पार्टी या फिर फेस्टिवल में भूल कर भी मोती, सीक्वेन आदि अटैचमेंट कपड़े न पहनाएं। ऐसे कपड़े बच्चों को तकलीफ दे सकते हैं। कई बार बच्चों के मुंह के अंदर मोती जा सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
पहली परत हो कॉटन की
बच्चे को जो भी कपड़े आप पहना रही है, उसकी आन्तरिक लेयर हमेशा कॉटन की होनी चाहिए। इससे पसीना सोकने में आसानी होती है और बच्चों को कंफर्टेबल महसूस होता है।
Image credits: pinterest
Hindi
नवजात के कपड़ों का साइज
0 से 3 माह के न्यूबॉर्न बेबी के 000 साइज चुनें। वहीं 3 से 6 माह के बेबी के लिए 00 साइज बेस्ट रहेगा। कभी भी कपड़े छोटे के डर से गलत साइज न चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
न पहनाएं गर्म कपड़े
आप बच्चों को कभी भी सर्दी में ज्यादा कपड़े न पहनाएं। वरना बच्चों को तेजी से पसीना आएगा और उन्हें उलझन महसूस होगी। ज्यादा कपड़ों के बजाय कॉटन के हल्के कपड़े पहनाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्लीपिंग बैग चुनें फिट
आपको बच्चों के लिए फिट स्लीपिंग बैग चुननी चाहिए। इससे बच्चे की गर्दन और शरीर फिट रहता है और उन्हें आरामदायक महसूस होता है।
Image credits: pinterest
Hindi
न ढके बच्चे का चेहरा
बच्चों को सुलाते समय कभी भी बिब न पहनाएं। कई बार इससे बच्चे का चेहरा ढक जाता है और उन्हें सांस लेने में समस्या महसूस हो सकती है।