न्यू बॉर्न बेबी के लिए कपड़े खरीदते समय खासी सावधानी रखने की जरूरत होती है। आपको बच्चों के लिए सॉफ्ट और पसीना सोखने वाले कपड़ों का चुनाव करना चाहिए।
छोटे बच्चों को पार्टी या फिर फेस्टिवल में भूल कर भी मोती, सीक्वेन आदि अटैचमेंट कपड़े न पहनाएं। ऐसे कपड़े बच्चों को तकलीफ दे सकते हैं। कई बार बच्चों के मुंह के अंदर मोती जा सकता है।
बच्चे को जो भी कपड़े आप पहना रही है, उसकी आन्तरिक लेयर हमेशा कॉटन की होनी चाहिए। इससे पसीना सोकने में आसानी होती है और बच्चों को कंफर्टेबल महसूस होता है।
0 से 3 माह के न्यूबॉर्न बेबी के 000 साइज चुनें। वहीं 3 से 6 माह के बेबी के लिए 00 साइज बेस्ट रहेगा। कभी भी कपड़े छोटे के डर से गलत साइज न चुनें।
आप बच्चों को कभी भी सर्दी में ज्यादा कपड़े न पहनाएं। वरना बच्चों को तेजी से पसीना आएगा और उन्हें उलझन महसूस होगी। ज्यादा कपड़ों के बजाय कॉटन के हल्के कपड़े पहनाएं।
आपको बच्चों के लिए फिट स्लीपिंग बैग चुननी चाहिए। इससे बच्चे की गर्दन और शरीर फिट रहता है और उन्हें आरामदायक महसूस होता है।
बच्चों को सुलाते समय कभी भी बिब न पहनाएं। कई बार इससे बच्चे का चेहरा ढक जाता है और उन्हें सांस लेने में समस्या महसूस हो सकती है।