Hindi

शादी में भाभी की बहन झट से होगी लट्टू! ऐसे रखें घनी दाढ़ी का ख्याल

Hindi

पार्टी लुक के लिए घनी दाढ़ी

शादी का मौसम शुरू होने वाला है। आप महफिल में धाक जमाने के लिए विकी कौशल के घनी दाढ़ी लुक को रीक्रिएट कर सकते हैं। जानिए कैसे घनी दाढ़ी की देखभाल करें ताकि केवल आप ही चमके। 

Image credits: instagram
Hindi

दाढ़ी को रोजाना करें वॉश

दाढ़ी को बड़ा करना आसान काम है लेकिन उसकी रोजाना देखभाल आसान नहीं है। आप रोजाना दाढ़ी को नहाने के दौरान शैम्पू से साफ करें।

Image credits: instagram
Hindi

दाढ़ी के लिए जैल या मॉस्चराइजर

जबकि जब भी आपको पार्टी के लिए कहीं जाना हो तो अपनी दाढ़ी को स्टाइल करने के लिए जैल या फिर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। इससे आपकी दाढ़ी बिखरी हुई नहीं दिखेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

मुलायम दाढ़ी के लिए आलमंड ऑयल

ज्यादातर पुरुषों को यह समस्या होती है कि उनकी दाढ़ी के बाल बहुत हार्ड हैं। आप दाढ़ी के बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए रोजाना बादाम के तेल की मालिश कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

न करें हेयर ड्रायर का इस्तेमाल

अगर आपकी दाढ़ी लंबी है तो नहाने के बाद उसे सूखाने में भी समय लगेगा। आप दाढ़ी को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें। नेचुरल तरीके से बालों को सुखाने से बाल सॉफ्ट रहेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

प्रोटीन और फैट का करें सेवन

दाढ़ी की साफ-सफाई के साथ ही आपको अपने खाने में हेल्दी फूड भी लेने होंगे। प्रोटीन और फैट का इस्तेमाल करने से आपके बियर्ड में चमक दिखने को मिलेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

सर्दियों में घनी दाढ़ी का फैशन

गर्मियों की अपेक्षा सर्दियों में घनी दाढ़ी रखना बेहद आसान होता है। इस बार आप भी शादी के मौसम में घनी दाढ़ी लुक को ट्राई कर लोगों का दिल जीत लें। 

Image credits: instagram

अनार से गाल हो जाएंगे लाल-लाल! Skin को अनगिनत फायदे पहुंचाता है लाल फल

30 के बाद भी बिन Makeup दिखेगा निखार! सर्दियों में खाएं लाल ताकतवर फल

200 से कम में सोने-सी चमकेगी त्वचा! ग्लो के लिए चुनें 6 Skin care oil

47 में भी Sweet 16 वाली अदाएं, मल्लिका के हरे ग्लास में छिपा है राज!