शादी का मौसम शुरू होने वाला है। आप महफिल में धाक जमाने के लिए विकी कौशल के घनी दाढ़ी लुक को रीक्रिएट कर सकते हैं। जानिए कैसे घनी दाढ़ी की देखभाल करें ताकि केवल आप ही चमके।
दाढ़ी को बड़ा करना आसान काम है लेकिन उसकी रोजाना देखभाल आसान नहीं है। आप रोजाना दाढ़ी को नहाने के दौरान शैम्पू से साफ करें।
जबकि जब भी आपको पार्टी के लिए कहीं जाना हो तो अपनी दाढ़ी को स्टाइल करने के लिए जैल या फिर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। इससे आपकी दाढ़ी बिखरी हुई नहीं दिखेगी।
ज्यादातर पुरुषों को यह समस्या होती है कि उनकी दाढ़ी के बाल बहुत हार्ड हैं। आप दाढ़ी के बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए रोजाना बादाम के तेल की मालिश कर सकते हैं।
अगर आपकी दाढ़ी लंबी है तो नहाने के बाद उसे सूखाने में भी समय लगेगा। आप दाढ़ी को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें। नेचुरल तरीके से बालों को सुखाने से बाल सॉफ्ट रहेंगे।
दाढ़ी की साफ-सफाई के साथ ही आपको अपने खाने में हेल्दी फूड भी लेने होंगे। प्रोटीन और फैट का इस्तेमाल करने से आपके बियर्ड में चमक दिखने को मिलेगी।
गर्मियों की अपेक्षा सर्दियों में घनी दाढ़ी रखना बेहद आसान होता है। इस बार आप भी शादी के मौसम में घनी दाढ़ी लुक को ट्राई कर लोगों का दिल जीत लें।