शादी में भाभी की बहन झट से होगी लट्टू! ऐसे रखें घनी दाढ़ी का ख्याल
Health Nov 06 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
पार्टी लुक के लिए घनी दाढ़ी
शादी का मौसम शुरू होने वाला है। आप महफिल में धाक जमाने के लिए विकी कौशल के घनी दाढ़ी लुक को रीक्रिएट कर सकते हैं। जानिए कैसे घनी दाढ़ी की देखभाल करें ताकि केवल आप ही चमके।
Image credits: instagram
Hindi
दाढ़ी को रोजाना करें वॉश
दाढ़ी को बड़ा करना आसान काम है लेकिन उसकी रोजाना देखभाल आसान नहीं है। आप रोजाना दाढ़ी को नहाने के दौरान शैम्पू से साफ करें।
Image credits: instagram
Hindi
दाढ़ी के लिए जैल या मॉस्चराइजर
जबकि जब भी आपको पार्टी के लिए कहीं जाना हो तो अपनी दाढ़ी को स्टाइल करने के लिए जैल या फिर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। इससे आपकी दाढ़ी बिखरी हुई नहीं दिखेगी।
Image credits: instagram
Hindi
मुलायम दाढ़ी के लिए आलमंड ऑयल
ज्यादातर पुरुषों को यह समस्या होती है कि उनकी दाढ़ी के बाल बहुत हार्ड हैं। आप दाढ़ी के बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए रोजाना बादाम के तेल की मालिश कर सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
न करें हेयर ड्रायर का इस्तेमाल
अगर आपकी दाढ़ी लंबी है तो नहाने के बाद उसे सूखाने में भी समय लगेगा। आप दाढ़ी को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें। नेचुरल तरीके से बालों को सुखाने से बाल सॉफ्ट रहेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
प्रोटीन और फैट का करें सेवन
दाढ़ी की साफ-सफाई के साथ ही आपको अपने खाने में हेल्दी फूड भी लेने होंगे। प्रोटीन और फैट का इस्तेमाल करने से आपके बियर्ड में चमक दिखने को मिलेगी।
Image credits: instagram
Hindi
सर्दियों में घनी दाढ़ी का फैशन
गर्मियों की अपेक्षा सर्दियों में घनी दाढ़ी रखना बेहद आसान होता है। इस बार आप भी शादी के मौसम में घनी दाढ़ी लुक को ट्राई कर लोगों का दिल जीत लें।