सर्दियों में भी खूब दमकेगा चेहरा, कोरियाई 'चोक चोक' Skin care Tips
Hindi

सर्दियों में भी खूब दमकेगा चेहरा, कोरियाई 'चोक चोक' Skin care Tips

स्किन केयर के लिए चोक-चोक टेक्नीक
Hindi

स्किन केयर के लिए चोक-चोक टेक्नीक

आपने कोरिया के रहने वाली लड़कियों की चमकदार स्किन जरूर देखी होगी। आप त्वचा की देखभाल के लिए खास चोक-चोक टेक्नीक अपना सकती हैं।

Image credits: pinterest
चिपचिपाहट रहित चोक-चोक लुक
Hindi

चिपचिपाहट रहित चोक-चोक लुक

सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए लोग खूब क्रीम चेहरे पर लगाते हैं जिससे चिपचिपाहट दिखती है। चोक-चोक लुक में त्वचा में चमक आती है।

Image credits: pinterest
हल्के मॉस्चराइजर का इस्तेमाल
Hindi

हल्के मॉस्चराइजर का इस्तेमाल

कोरियाई 'चोक चोक' Skin care Tips में आपको हल्के मॉस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। ये नमी को सील करते हुए स्किन हाइड्रेट करता है। इससे रोमछिद्र बंद नहीं होते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सेंसिटिव स्किन के लिए चोक-चोक केयर

K-ब्यूटी स्किन केयर टिप्स उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है। प्रोडक्ट के हल्के लेयर लगाकर स्किन को चमकाया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

फेशियल मिस्टर बॉटल

अगर आप कोरियाई स्किन के दीवाने है तो स्किन को तरोताजा रखने के लिए फेशियल मिस्टर बॉटल से स्प्रे करें। इससे स्किन को हाइड्रेशन मिलता है।

Image credits: pinterest
Hindi

एल्कोहल मुक्त टोनर

कोरियाई चोक चोक स्किन केयर टिप्स में एल्कोहल मुक्त टोनर का इस्तेमाल कर पीएच बैलैंस कर सकते हैं। इससे स्किन मुलायम बनती है। हयालूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन आदि का यूज करें।

Image credits: pinterest
Hindi

एसेंस स्टेप करें फॉलो

कोरियाई स्किन केयर टिप्स में आपको एसेंस स्टेप भी फॉलो करना चाहिए। इससे चेहरे की नमी बनी रहती है और स्किन को प्रोटक्शन मिलती है। 

Image credits: pinterest

New Born बेबी को गलत तरीके से कपड़े पहनाना पड़ सकता है भारी!

शादी में भाभी की बहन झट से होगी लट्टू! ऐसे रखें घनी दाढ़ी का ख्याल

अनार से गाल हो जाएंगे लाल-लाल! Skin को अनगिनत फायदे पहुंचाता है लाल फल

30 के बाद भी बिन Makeup दिखेगा निखार! सर्दियों में खाएं लाल ताकतवर फल