Hindi

फटी एड़ी किचन की सस्ती चीज लगाकर जाएगी खिल! सर्दियों के लिए 7 Tips

Hindi

सर्दियों में फटी एड़ियां

विंटर में स्किन को कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है। फटी एड़ियों से लेकर रूखी त्वचा पैरों की खूबसूरती छीन लेती है। सर्दियों में भी पैरों की सॉफ्टनेस को बनाए रखना आसान है। 

Image credits: pinterest
Hindi

नमक पानी से एड़ियां बनाएं सॉफ्ट

सर्दियों में पैरों की त्वचा को बेजान होने में ज्यादा समय नहीं लगता है। आप फूट केयर के लिए गर्म पानी और नमक में पैर डालकर रखें और कुछ देर बाद स्क्रब करें। इससे डेड स्किन दूर होगी।

Image credits: pinterest
Hindi

पैरों को करें मॉस्चराइज

सिर्फ चेहरे की त्वचा ही नहीं बल्कि पैरों की त्वचा को भी नमी चाहिए होती है। आपको एक्सफोलिएशन के बाद पैरों को मॉस्चराइज करना चाहिए।

Image credits: pinterest
Hindi

रात को पैरों में पहनें मोजे

ठंडियों से बचने के लिए ही नहीं बल्कि फटती एड़ी और सूखी त्वचा से बचने के लिए रात को मोजे पहन कर सोएं। इससे आपके पैरों की स्किन सॉफ्ट रहेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

पेडीक्योर है जरूरी

भले ही आप पैरों को ज्यादा समय न देती हो लेकिन समय-समय पर पेडीक्योर जरूर कराएं। घर पर ही पेडीक्योर किट बनाएं ताकि कम समय में पैरों की देखभाल हो जाए।

Image credits: pinterest
Hindi

न होने दें पानी की कमी

सर्दियों में प्यास नहीं लगती है तो लोग पानी बहुत कम पीते हैं। इस कारण से भी पैरों की त्वचा बेजान दिखने लगती है। आपको रोजाना 8 ग्लास पानी पीना चाहिए। इससे भी स्किन चमकदार होगी।

Image credits: pinterest
Hindi

पैरों की त्वचा जाएगी खिल

कुछ बातों का ध्यान रख आप फूलों से सुंदर पैर पा सकती हैं। अगर पैर ज्यादा फट गए या फिर घाव हो गया है तो डॉ. को दिखाने के बाद ही किसी क्रीम का इस्तेमाल करें।  

Image Credits: pinterest