खूब Makeup नहीं, इन देशी चीजों से Skin चमकाती हैं Tamannaah Bhatia
Health Nov 23 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
तमन्ना भाटिया का स्किनकेयर रूटीन
तमन्ना भाटिया त्वचा को चमकाने के लिए खूब मेकअप नहीं बल्कि देशी चीजों का इस्तेमाल करती हैं। आप भी तमन्ना के देशी उपाय अपनाकर स्किन केयर कर सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वॉल्केनिक मड या मुल्तानी मिट्टी
तमन्ना स्किन क्लींजिंग के लिए रोजाना ल्केनिक मड या मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करती हैं। स्किन टाइटनिंग के लिए मुल्तानी मिट्टी बेस्ट ऑप्शन है।
Image credits: instagram
Hindi
घर पर बनाती हैं स्क्रब
तमन्ना भाटिया स्किन को स्क्रब करने के लिए बेसन, हल्दी, चंदन और नीम के पत्तों का इस्तेमाल करती हं। इससे त्वचा का संक्रमण भी खत्म होता है और गंदगी बाहर निकल जाती है।
Image credits: instagram
Hindi
चेहरे पर लगाती हैं एलोवेरा जैल
त्वचा को नमी देने के लिए तमन्ना भाटिया महंगे मॉस्चराइजर नहीं बल्कि एलोवेरा जैल का इस्तेमाल करती है। एलोवेरा जैल हर मौसम में स्किन को प्रोटक्ट करता है।
Image credits: instagram
Hindi
एवोकाडो और ब्रोकली का सेवन
तमन्ना अच्छी तरह से जानती हैं कि स्किन को हेल्दी रखने के लिए न्यूट्रीशन देना भी जरूरी है। तमन्ना एवोकाडो और ब्रोकली का सेवन त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए करती हैं।
Image credits: instagram/ tamannaah bhatia
Hindi
पीती है खूब सारा पानी
त्वचा की देखभाल के लिए घरेलू उपाय में तमन्ना भाटिया पानी को भी बहुत अहम मानती है। स्किन की चमक के लिए रोजाना खूब पानी पीना उनकी टू डू लिस्ट में शामिल है।