Hindi

खूब Makeup नहीं, इन देशी चीजों से Skin चमकाती हैं Tamannaah Bhatia

Hindi

तमन्ना भाटिया का स्किनकेयर रूटीन

तमन्ना भाटिया त्वचा को चमकाने के लिए खूब मेकअप नहीं बल्कि देशी चीजों का इस्तेमाल करती हैं। आप भी तमन्ना के देशी उपाय अपनाकर स्किन केयर कर सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

वॉल्केनिक मड या मुल्तानी मिट्टी

तमन्ना स्किन क्लींजिंग के लिए रोजाना ल्केनिक मड या मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करती हैं।  स्किन टाइटनिंग के लिए मुल्तानी मिट्टी बेस्ट ऑप्शन है। 

Image credits: instagram
Hindi

घर पर बनाती हैं स्क्रब

तमन्ना भाटिया स्किन को स्क्रब करने के लिए बेसन, हल्दी, चंदन और नीम के पत्तों का इस्तेमाल करती हं। इससे त्वचा का संक्रमण भी खत्म होता है और गंदगी बाहर निकल जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

चेहरे पर लगाती हैं एलोवेरा जैल

त्वचा को नमी देने के लिए तमन्ना भाटिया महंगे मॉस्चराइजर नहीं बल्कि एलोवेरा जैल का इस्तेमाल करती है। एलोवेरा जैल हर मौसम में स्किन को प्रोटक्ट करता है। 

Image credits: instagram
Hindi

एवोकाडो और ब्रोकली का सेवन

तमन्ना अच्छी तरह से जानती हैं कि स्किन को हेल्दी रखने के लिए न्यूट्रीशन देना भी जरूरी है। तमन्ना एवोकाडो और ब्रोकली का सेवन त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए करती हैं। 

Image credits: instagram/ tamannaah bhatia
Hindi

पीती है खूब सारा पानी

त्वचा की देखभाल के लिए घरेलू उपाय में तमन्ना भाटिया पानी को भी बहुत अहम मानती है। स्किन की चमक के लिए रोजाना खूब पानी पीना उनकी टू डू लिस्ट में शामिल है। 

Image credits: instagram

क्या वायु प्रदूषण से बढ़ता है डायबिटीज का खतरा, कैसे खुद को बचाएं?

दिखने लगेंगे समय से पहले बूढ़े! उम्र 10 साल बढ़ा देंगी ये 8 गंदी आदतें

chain-smoking छोड़ शाहरुख बनें Non-Smoker, ऐसे आप भी छोड़े सिगरेट

सर्दियों में सस्ते टमाटर से चमकाएं चेहरा, लगाएं 6 तरह के Face Pack