तमन्ना भाटिया त्वचा को चमकाने के लिए खूब मेकअप नहीं बल्कि देशी चीजों का इस्तेमाल करती हैं। आप भी तमन्ना के देशी उपाय अपनाकर स्किन केयर कर सकते हैं।
तमन्ना स्किन क्लींजिंग के लिए रोजाना ल्केनिक मड या मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करती हैं। स्किन टाइटनिंग के लिए मुल्तानी मिट्टी बेस्ट ऑप्शन है।
तमन्ना भाटिया स्किन को स्क्रब करने के लिए बेसन, हल्दी, चंदन और नीम के पत्तों का इस्तेमाल करती हं। इससे त्वचा का संक्रमण भी खत्म होता है और गंदगी बाहर निकल जाती है।
त्वचा को नमी देने के लिए तमन्ना भाटिया महंगे मॉस्चराइजर नहीं बल्कि एलोवेरा जैल का इस्तेमाल करती है। एलोवेरा जैल हर मौसम में स्किन को प्रोटक्ट करता है।
तमन्ना अच्छी तरह से जानती हैं कि स्किन को हेल्दी रखने के लिए न्यूट्रीशन देना भी जरूरी है। तमन्ना एवोकाडो और ब्रोकली का सेवन त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए करती हैं।
त्वचा की देखभाल के लिए घरेलू उपाय में तमन्ना भाटिया पानी को भी बहुत अहम मानती है। स्किन की चमक के लिए रोजाना खूब पानी पीना उनकी टू डू लिस्ट में शामिल है।