Hindi

सी-सेक्शन के बाद तेजी से होगी रिकवरी, आंख बंद कर फॉलो करें 5 अचूक Tips

Hindi

सीजेरियन हीलिंग के टिप्स

नई मां को सीजेरियन बर्थ के बाद अपने शरीर का बहुत ही ज्यादा बेहतर तरीके से ख्याल रखना पड़ता है। जानें वो 5 टिप्स जो सीजेरियन बर्थ के बाद आपको हमेशा ध्यान रखनी हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

तकिए का इस्तेमाल

पेट पर टांके आते हैं तो पेट पर प्रेशर पड़ने के साथ दर्द होता है। जब आप हंसती, छींकती या खांसती हैं तो अपने घाव वाली जगह पर मुलायम तकिया लगा लें। इससे प्रेशर कम महसूस होगा।

Image credits: pexels
Hindi

सिजेरियन के बाद क्या खाएं?

सिजेरियन के बाद रोज 8 गिलास पानी पिएं और खूब फल खाएं। आप सब्जियां, साबुत अनाज, नट्स, बीज और दालें लें। जितना हो सके कब्‍ज से बचने की कोशिश करें।

Image credits: social media
Hindi

भरपूर आयरन रिच फूड

सिजेरियन डिलीवरी में काफी खून बह जाता है। एनीमिया से बचने के लिए आप फूड में आयरन का लेवल बढ़ा लें। हरी पत्तेदार सब्जियां, गुड़ और सूखे मेवे में खूब अंजीर खाएं।

Image credits: adobe stock
Hindi

फिजिकल एक्टिविटी करें

डिलीवरी के बाद जल्‍दी भारी वजन उठाने या एक्‍सरसाइज से बचें। हालांकि कुछ वक्त बाद फिजिकल एक्टिविटी शुरू कर दें, इससे सिजेरियन के बाद महिलाओं की रिकवरी तेज हो जाती है।

Image credits: pexels
Hindi

सेक्स से बचें

सी सेक्शन के बाद कुछ सप्ताह तक फिजिकल होना नहीं चाहिए। आमतौर पर 6 सप्ताह के बाद या डॉक्टर से परमिशन के बाद ही सेक्स में इन्वोल्व हों।

Image credits: Our own

महंगे प्रोडक्ट नहीं, 8 Keratin Foods बना देंगे बालों को शाइनी और Long

टोंड फिगर में लगती हैं बवाल, Munjya गर्ल Sharvari की Fitness का राज

पुरुषों को ताउम्र मिलेगी जवानी, रोज पिएं कांटों से भरे इस फल का जूस

Fitness का नायाब तरीका, परांठे खाकर पसीना बहाते हैं Shikhar Dhawan