शरवरी वाघ के टोंड फिगर और फिजीक की अब हर लड़की दीवानी हो चुकी है। शरवरी अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए जिम और वर्कआउट से परहेज नहीं करती हैं।
Vedaa फिल्म के लिए शरवरी ने खूब पसीना बहाया। शरवरी बॉडी को फिट रखने के लिए अब बॉक्सिंग की टेक्नीक सीखती नजर आ रही हैं।
शरवरी कभी हैवी वेट ट्रेनिंग करती दिखती हैं तो कभी स्टेंडिंग अपसाइड पुजिशन में। शरवरी के ये करतब देखकर ही पता चलता है कि उनकी बॉडी कितनी फ्लेक्सिबल है।
जिम के साथ ही शरवरी रोजाना जॉगिंग भी करती हैं। इससे उन्हें पूरे दिन के लिए एनर्जी मिलती है। रोजाना जॉगिंग शरीर की एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करती है।
शरवरी बॉडी मसल्स को स्ट्रेंथ देने के लिए पुश अप्स भी करती हैं। पुश अप्स से हाथों के साथ ही चेस्ट, पैर और पेट की मसल्स टोनअप होती हैं।
आप भी शरवरी जैसी फिटनेस पाना चाहती हैं तो रोजाना एक्सरसाइज करना शुरू कर दें। ट्रेनर की मदद से आप कुछ महीनों में फैट से टोंड फिगर पा जाएंगी।
पुरुषों को ताउम्र मिलेगी जवानी, रोज पिएं कांटों से भरे इस फल का जूस
Fitness का नायाब तरीका, परांठे खाकर पसीना बहाते हैं Shikhar Dhawan
बच्चों को चाय पिलाने के 9 नुकसान, दिमाग पर करता है सीधा असर
बस शाकाहारी समझकर मत खाना, ये 10 चीजें सेहत की बजा देती है बैंड