Hindi

महंगे प्रोडक्ट नहीं, 8 Keratin Food बना देंगे बालों को शाइनी और Long

Hindi

गाजर

1 कटे हुए गाजर (128 ग्राम) में 1,070 mcg प्रोविटामिन A होता है। त्वचा और नाखूनों की अच्छी हेल्थ के लिए गाजर कोलेजन प्रोडक्शन और बायोटिन बालों की अच्छी ग्रोथ करता है।

Image credits: pinterest
Hindi

अंडे

अंडे और मजबूत बालों का पुराना रिश्ता है। केराटिन बढ़ाने के लिए आप रोजाना अंडे का सेवन कर सकते हैं। अंडे का प्रोटीन केराटिन प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद करता है।

Image credits: social media
Hindi

काले

काले ग्रीन वेजिटेबल है जिसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन A होता है। ये केराटिन के सिंथेसिसल करती है।एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ये सब्जी कॉलेजन प्रोडक्शन को भी बढ़ाती है।

Image credits: pinterest
Hindi

प्याज

एलियम युक्त प्याज बालों की ग्रोथ में मदद करता है और केराटिन के लिए जरूरी प्रोटीन बनाता है। प्याज में फोलेट भी होता है जो हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

शकरकंद

प्रोविटामिन ए कैरोटीनॉयड युक्त मीठी आलू या शकरकंद भी बालों की मजबूती के लिए डाइट में शामिल की जा सकती है। शुगर पेशेंट्स कम मात्रा में शकरकंद खा सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

लहसुन

लहसुन में भी एन-एसिटाइलसिस्टीन होता है जो कि L-cysteine में चेंज होता है। यह केराटिन में पाया जाने वाला एक एमिनो एसिड है।

Image credits: pinterest
Hindi

सनफ्लावर सीड्स

केराटिन उत्पादन के लिए सनफ्लावर सीड्स का सेवन करें। सीडस में बायोटिन के साथ ही प्रोटीन का अच्छा सोर्स मौजूद है।

Image credits: pinterest

टोंड फिगर में लगती हैं बवाल, Munjya गर्ल Sharvari की Fitness का राज

पुरुषों को ताउम्र मिलेगी जवानी, रोज पिएं कांटों से भरे इस फल का जूस

Fitness का नायाब तरीका, परांठे खाकर पसीना बहाते हैं Shikhar Dhawan

बच्चों को चाय पिलाने के 9 नुकसान, दिमाग पर करता है सीधा असर