Hindi

8 Floral Saree में लगेंगी 'फूलों की रानी', 1K Budget में बन जाएगी बात

Hindi

ब्लैक एंड रेड फ्लोरल साड़ी

एवरग्रीन फैशन में फ्लोरल डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह की साड़ी आपको जॉर्जेट में लगभग 500 से 1500 रुपये के बीच में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

रेड एंड क्रीम फ्लोरल साड़ी

इस तरह की रेड एंड क्रीम साड़ी के साथ आप चाहे तो फ्लोरल डिजाइन का ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके साथ दो कलर के ब्लाउज पहनने का ऑप्शन है। जिसे सादगी से आप कैरी करें। 

Image credits: deepika padukone/instagram
Hindi

ग्रे फ्लोरल साड़ी डिजाइन

फूल-पत्नी डिजाइन में आप इस तरह की ग्रे फ्लोरल साड़ी भी चुन सकती हैं। इसके साथ मैचिंग में सेम कलर का स्लीवलेस ब्लाउज वियर कर आप भी स्टाइलिश दिख सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बेबी पिंक येलो फ्लोरल साड़ी

गर्लिश शेड में अगर साड़ी की तलाश में हैं तो आप इस तरह की बेबी पिंक कलर वाली येलो फ्लोरल साड़ी चुन सकती हैं। इसे ब्रालेट के साथ वियर कर आप एलिगेंट लुक पाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन बॉर्डर फ्लोरल साड़ी

अगर डैली वियर में साड़ी की तलाश में हैं तो इस तरह की प्लेन बॉर्डर फ्लोरल साड़ी चुन सकती हैं। इसमें आप बॉर्डर के कलर का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

आइवरी शेड फ्लोरल साड़ी

आजकल आइवरी शेड वाली फ्लोरल साड़ी खूब ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप भी अपने कलेक्शन में एक ऐसी साड़ी जरूर शामिल करें। साथ में कंट्रास्ट में ब्लाउज चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

पेस्टल शेड फ्लोरल साड़ी

हॉल्टर या टर्टल नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ आप इस तरह की पेस्टल शेड फ्लोरल साड़ी चुन सकती हैं। ये बहुत ही सोबर लुक देती हैं और देखने में स्टनिंग लगती हैं। 

Image credits: instagram

मां-बेटी के IVF से हुए जुड़वां, जानें In-Vitro Fertilisation के 6 कारण

आ गया Dengue का सीजन, इन 7 सावधानियों से मच्छरों को भगाएं कोसों दूर

रोज खाएं ये लाल दाने, फायदे मिलेंगे ताउम्र और नहीं ढलेगी जवानी

Hina Cancer: क्या ब्रेस्ट कैंसर में स्तन को काटकर हटा दिया जाता है?