आ गया Dengue का सीजन, इन 7 सावधानियों से मच्छरों को भगाएं कोसों दूर
Health Jun 29 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:Pinterest
Hindi
लाखों लोगों को होता है डेंगू फीवर
भारत में हर साल डेंगू के लाखों मामले आते हैं। मानसून के मौसम में डेंगू का प्रकोप बढ़ जाता है। एडीज मच्छर से फैलने वाले डेंगू से बचना है तो कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
मच्छरों में रहता है डेंगू वायरस
डेंगू का वायरस एडीज मच्छरों के अंदर रहता है। सभी मच्छरों में डेंगू वायरस नहीं होता है लेकिन कुछ मच्छर के काटने से वायरल संक्रमण फैल जाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मच्छरों से बचाएगा स्प्रे
मार्केट में मच्छरों को भगाने के लिए बहुत से बॉडी स्प्रे मिलते हैं। अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं तो ऐसे स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि मच्छर ना काटे।
Image credits: Pinterest
Hindi
पहनें फुल स्लीव्स कपड़े
घर से बाहर निकलते वक्त या फिर घर में रहते हुए बारिश के मौसम में फुल स्लीव्स कपड़े जरूर पहनें। ढके शरीर में मच्छर के काटने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
खिड़कियों में लगवा दें जाली
मच्छरों के लिए घर के अंदर घुसने का रास्ता खिड़कियां होती है। आपको खिड़कियों में जाली लगवानी चाहिए ताकि मच्छर अंदर ना आ सके। जाली को हर वक्त बंद रखें।
Image credits: pinterest
Hindi
बेड नेट करें इस्तेमाल
अगर आप मच्छरों को भगाने के लिए किसी केमिकल का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो रोजाना सोते समय बेड नेट का इस्तेमाल करें। इससे आपको रात भर मच्छरों से सुरक्षा मिलती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पानी इकट्ठा करने की न करें भूल
घर में किसी छोटे से लगाकर बड़े बर्तन या टंकी में पानी इकट्ठा करने की भूल न करें। एडीज मच्छर ऐसी जगह में अंडे देते हैं और अपनी संख्या बढ़ाते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
डेंगू के लक्षण
बहुत तेज बुखार, शरीर में थकावट, भूख न लगना आदि लक्षण महसूस होते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। डेंगू के लक्षण एक हफ्ते से 13 दिन तक दिख सकते हैं।