Hindi

रोज पिएं इस लकड़ी का पानी, थुलथुला पेट होगा कम

Hindi

फैट बर्न के लिए मसाला

रसोई की बहुत सी चीजें वजन घटाने में मददगार होती हैं जिनमें से एक दालचीनी है। दालचीनी फैट बर्न में असरदार होती है और इसका सेवन भी कई तरीकों से किया जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

दालचीनी का पानी

दालचीनी का हल्का मीठा और कड़वा स्वाद होता है और इसकी सुगंध मनमोहक लगती है। आप इसके पानी की सेवन करके अपना वजन कम कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दालचीनी वॉटर की सामग्री

एक चम्मच शहद, 1 चम्मच नींबू का रस और एक दालचीनी का छोटा टुकड़ा डालकर सबसे पहले एक पतीले में उबाल लें।

Image credits: social media
Hindi

ऊपर से डालें नींबू-शहद

अब इसे कप में छानें। चाहें तो सिर्फ दालचीनी डालकर उबाल लें। ऊपर से नींबू का रस और शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं।.आपका दालचीनी वॉटर या कहें दालचीना की चाय रेडी है।

Image credits: social media
Hindi

मिनटों में बनाएं वेट लॉस टी

आप इस वेट लॉस टी को मिनटों में बनाकर पी सकते हैं। इसे रोजाना सुबह खाली पेट पिया जाए तो इससे बहुत जल्दी वजन कम होता है। 

Image credits: pexels
Hindi

डाइट में शामिल करें दालचीनी

दालचीनी एक ऐसा मसाला है जिसे चाय से लेकर अनेक पकवानों में डाला जाता है। आप वजन कम करने के लिए दालचीनी को अपने खानपान का हिस्सा बना सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सादा दालचीनी पानी

वजन कम करने के लिए आप सिर्फ दालचीनी का पानी बनाकर पी सकती हैं। पानी में दालचीनी की स्टिक या फिर आधा चम्मच दालचीनी डालकर रात में खाना खाने के आधे घंटे बाद पी लें।

Image credits: pexels

World mosquito day 2024: एक छोटा सा मच्छर फैल सकता है ये 7 बीमारी

Bed Tea की है आपको भी आदत, तो इन 6 नुकसान को जानकर उड़ जाएंगे होश

इन 5 देसी मसालों का ऐसे करें इस्तेमाल, पेट की चर्बी जाएगी अंदर धंस

मोटापा ही नहीं मेथी के पानी से जवानी भी रहता है बरकार, जानें 7 फायदे