स्टडी:कपल जब साथ में पीते हैं शराब, लंबी हो जाती है उनकी उम्र!
Health Aug 12 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:pexels
Hindi
कपल के लिए लंबी उम्र लाता है शराब
एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि जो कपल साथ में चीयर्स करते हैं उनका रिश्ता ना सिर्फ अच्छा होता है। बल्कि उम्र भी लंबी होती है। आइए जानते हैं इस स्टडी के बारे में सबकुछ।
Image credits: pexels
Hindi
क्या है शोधकर्ताओं का कहना
शोधकर्ताओं का कहना है कि कभी-कभार चीयर्स करना न केवल रिश्तों के लिए अच्छा होता है, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। 1996 से लेकर 2016 के बीच कपल पर यह स्टडी की गई।
Image credits: Getty
Hindi
50 से अधिक उम्र के कपल पर शोध
1996 से 2016 के बीच 50 से अधिक उम्र के 9,000 से अधिक कपल की शराब पीने की आदतों पर स्टडी की गई। जिसमें पाया गया कि जोशराब पीने की आदतों का पालन किया।
Image credits: Getty
Hindi
स्टडी के नतीजे हैरान करने वाले
स्टडी के दौरान देखा गया कि जो कपल शराब नहीं पीते हैं उनकी मृत्यु की संभावना उन लोगों की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक थी , जो कपल साथ में शराब का आनंद लिया था।
Image credits: Getty
Hindi
एक साथी के शराब पीने का नतीजा
वहीं, ये भी देखा गया कि उन लोगों में मृत्यु दर एक तिहाई अधिक थी जहां केवल एक साथी ने शराब पी थी। हालांकि यह भी पाया गया कि कपल ज्यादा शराब पीते थे तो उनकी मौत की दर बढ़ जाती थी।
Image credits: pexels
Hindi
कपल के बीच बढ़ी है बॉन्डिंग
मिशिगन विश्वविद्यालय के डॉ. किडा बर्डेट ने कहा कि साथ में शराब पीने से पति-पत्नी के बीच का रिश्ता मजबूत होता है। उनका विवाह लंबे वक्त तक चलता है।
Image credits: pexels
Hindi
तनाव को करता है कम
कपल जब एक साथ शराब चीयर्स करते हैं तो उनका तनाव कम हो जाता है। वो एक दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। लेकिन शराब की मात्रा कम होनी चाहिए और आदत में शामिल नहीं होना चाहिए।