Hindi

सीजनल फ्लू और कोरोना में क्या है अंतर? जानें लक्षण और सावधानियां

Hindi

कोविड और सीजनल फ्लू

कोविड का दौर ही चल ही रहा है कि सीजनल फ्लू का भी मौसम आ गया। इसके कई लक्षण एक जैसे हैं। सिम्पट्म्स एक-दूसरे को ओवरलैप करते हैं और इसलिए इनमें अंतर करना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है। 

Image credits: pexels
Hindi

फ्लू और कोरोना का एरिया

कोरोना के लक्षण ज्यादातर गले ओर सीने से जुड़े होते हैं। इसमें डायरिया भी हो सकता है। फ्लू में ज्यादातर सिम्पट्म्स नाक से जुड़े होते हैं। 

Image credits: pexels
Hindi

फ्लू में आता है बलगम

फ्लू में गले में दर्द होना जरूरी नहीं। बलगम आ सकता है। अगर आपका कोई बाहरी एक्सपोजर नहीं है तो फ्लू ही होगा।

Image credits: pexels
Hindi

कोरोना के लक्षण

कोरोना में बुखार ज्यादा दिन तक आना, गले में दर्द, स्वाद-सुगंध का गायब होना, लूज मोशन, पेट में दर्द होना, सिरदर्द होना, सीने में दर्द की शिकायत और सांस फूलना।

Image credits: pexels
Hindi

फ्लू के लक्षण

गले में खराश होना, छींक आना, गले में हल्का दर्द होना, बलगम आना,सूखी खांसी,सूंघने व स्वाद की क्षमता नहीं जाती, सांस कम फूलती है।

Image credits: pexels
Hindi

कोरोना की इन्फेक्टिविटी ज्यादा

कोरोनावायरस की इन्फेक्टिविटी बहुत ज्यादा होती है यानी एक इंसान से दूसरे इंसान में इस वायरस के पहुंचने की क्षमता बहुत अधिक है। फ्लू की इनेफ्टिविटी कोरोना के मुकाबले काफी कम होती है।

Image credits: pexels
Hindi

फ्लू से बचने के लिए सावधानियां

टिश्यू पेपर इस्तेमाल के बाद बंद डस्टबिन में डालें, खांसते व छींकते वक्त मुंह पर कपड़ा रखें, गर्म पानी पीएं, जुकाम-खांसी होने पर दूसरों के दूरी बनाएं।

Image credits: pexels
Hindi

कोरोना से बचने के लिए सावधानियां

हाथों को बार-बार धुलें, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइदर का इस्तेमाल करें, सतह को ना छुएं, मास्क जरूर लगाएं, कफ हाईजीन जरूरी।

Image credits: pexels

सर्दी में केला खाने के होते हैं जबरदस्त फायदे

Mind को रिलैक्स रखेंगे ये 6 योगा आसन, ऑफिस ब्रेक में जरूर ट्राई करें

सर्दी में गुड़- तिल खाने के हैं ये 7 फायदें, डेली इतनी मात्रा में खाएं

नीले फूलों की चाय करेगी Weight Loss, हफ्तेभर गायब हो जाएंगी झुर्रियां