Hindi

Mind को रिलैक्स रखेंगे ये 6 योगा आसन, ऑफिस ब्रेक में जरूर ट्राई करें

Hindi

दिमाग को शांत रखेंगे 6 योगासन

आज हम आपको ऐसे International Mind Body Wellness Day पर 6 योगासनों के बारे में बता रहे हैं, जो दिमाग को शांत रखने में मदद करते हैं। इनके नियमित अभ्यास से तनाव भी दूर होगा।

Image credits: Our own
Hindi

ताड़ासन

ताड़ासन आपके शरीर और दिमाग को केंद्रित करता है, जो आंतरिक शांति की शांत भावना पैदा करने में मदद करता है। इसे निरंतर करना आपको फोकस बना सकता है।

Image credits: FreePik
Hindi

गोमुखासन

गोमुखासन करने से शरीर और मन दोनों को कई प्रकार के लाभ मिल सकता है। सबसे खास बात इसका अभ्यास फोकस रहने के लिए एक स्थान पर बैठकर आसानी से किया जा सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

परिवृत्त त्रिकोणासन

यह आसन आपको कमर दर्द से राहत दिलाता है। साथ ही आपके मन को शांत कर शारीरिक संतुलन को बढ़ाता है। साइटिका, कब्ज, हाजमें में दिक्कत व दमा से राहत दिलाने में मदद करता है।

Image credits: social media
Hindi

त्रिकोणासन

यह आसन करने से गर्दन, पीठ, कमर और पैर के स्नायु मजबूत होते हैं। शरीर के संतुलन के साथ ये पाचन प्रणाली ठीक करता है। इससे चिंता, तनाव, कमर और पीठ का दर्द गायब हो जाता हैं।

Image credits: instagram
Hindi

तुलासन

तुलासन को रोज सुबह करने से पेट की कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। मानसिक तनाव को दूर करने और दिमाग शांत करने के लिए रोजाना इसे 3 मिनट जरूर करें।

Image credits: instagram
Hindi

नटराज आसन

नटराज आसन को करने से पैरों में लचीलता आती है। मन को शांत करने के लिए यह आसन बहुत फायदेमंद है। यह भगवान शिव से प्रेरित माइंड रिलैक्स करने वाला आसन है।

Image credits: instagram

सर्दी में गुड़- तिल खाने के हैं ये 7 फायदें, डेली इतनी मात्रा में खाएं

नीले फूलों की चाय करेगी Weight Loss, हफ्तेभर गायब हो जाएंगी झुर्रियां

सेक्स लाइफ बनेगी बेहतरीन, 8 Foods करेंगी आपकी मदद

कैंसर के इलाज के लिए वैज्ञानिकों ने खोजी नई तकनीक, देगी नया जीवन