Hindi

कैंसर के इलाज के लिए वैज्ञानिकों ने खोजी नई तकनीक, देगी नया जीवन

Hindi

कैंसर सेल्स को 99 फीसदी तक नष्ट किया जा सकेगा

कैंसर के उपचार में वैज्ञानिकों ने एक क्रांतिकारी खोज की है। ऐसा तरीका विकसित किया है जो कैंसर कोशिकाओं को 99% तक नष्ट कर सकता है

Image credits: social media
Hindi

कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करते हैं अमीनोसायनिन मॉलिक्यूल

अमीनोसायनिन मॉलिक्यूल के प्रयोग से जैव-इमेजिंग में सिंथेटिक डाई के रूप में काम करते हैं। ये मॉलिक्यूल कैंसर सेल्स की झिल्ली को तोड़ देते हैं।  

Image credits: social media
Hindi

इस नई तकनी को मॉलीक्यूलर जैकहैमर नाम दिया

राइस यूनिवर्सिटी के केमिस्ट जेम्स टूर ने साइंस अलर्ट ने बताया कि इस तकनीक को 'मॉलीक्यूलर मशीनों की एक पूरी नई पीढ़' कहते हैं, जिन्हें 'मॉलीक्यूलर जैकहैमर' नाम दिया गया है।

Image credits: social media
Hindi

मॉलीक्यूलर जैकहैमर एक मिलियन गुना तेजी करता है काम

मॉलीक्यूलर जैकहैमर फेरिंगा-टाइप मोटर्स की तुलना में एक मिलियन गुना तेजी से काम करते हैं। उन्हें नियर-इन्फ्रारेड लाइट से एक्टिव किया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

प्रयोगशाला में 99 प्रतिशत कैंसर सेल्स नष्ट

नई तकनीक के नतीजे बेहद अच्छा रहा। प्रयोगशाला में किए गए टेस्ट में इसने कैंसर सेल्स को 99% तक नष्ट कर दिया.

Image credits: social media
Hindi

चूहों पर किए टेस्ट में उनका ट्यूमर नष्ट कर दिया

चूहों पर किए गए टेस्ट में भी इस तकनीक ने आधे चूहों के मेलानोमा ट्यूमर को पूरी तरह से समाप्त कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

फिलहाल प्राइमरी स्टेज पर टेस्टिंग

हालांकि यह खोज अभी प्राइमरी स्टेज पर है, लेकिन वैज्ञानिक इस बायोमेकेनिकल तकनीक के कैंसर उपचार को लेकर लगातार टेस्ट कर इसमें संभावनएं ढूंढ रहे हैं।  

Image credits: social media

50+ के लोगों में दिख रहे कोविड वेरिएंट JN 1 के 6 लक्षण, जरा संभल जाएं

ठंडी में फ्रूट्स बढ़ाएंगे आपकी Immunity, रोजाना खाएं 7 हेल्दी फल

चोटी हो जाएगी मोटी! बालों को मोटा बनाने की 7 Natural Tips

साल 2024 में वीगन बनकर करें कमाल, ये 6 टिप्स Vegan बनने में करेगी मदद