Hindi

सर्दी में केला खाने के होते हैं जबरदस्त फायदे

Hindi

विटामिन सी का सोर्स

केला में विटामिन सी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। जो आपकी इम्यून सिस्टम को मजबूती देता है। सर्दी और जुकाम से बचाव में विटामिन सी फायदेमंद होता है।

Image credits: pexels
Hindi

एनर्जी का सोर्स

सर्दी में एनर्जी डाउन रहता है। ऐसे में केला खाना फायदेमंद होता है। इसके खाने से अच्छी मात्रा में एनर्जी मिलती है। आप दिन भर फ्रेश और एनर्जी से भरपूर महसूस करेंगे।

Image credits: pexels
Hindi

पोटैशियम

केला पोटैशियम का अच्छा सोर्स है। जो शरीर के सामान्य कामों के लिए अहम होता है। मांसपेशियों की सही कार्यप्रणाली और ब्लड प्रेशर को यह नियंत्रित करता है।

Image credits: pexels
Hindi

फाइबर का अच्छा सोर्स

केला फाइबर का भी एक सोर्स है। जो पाचन को सुधारने में मदद कर सकता है। इतना ही नहीं यह आपकी बढ़ी हुई भूख को भी शांत करता है।

Image credits: Getty
Hindi

सर्दी में केला कब खाएं?

सर्दी में किसी भी वक्त केला खाना हेल्दी और पौष्टिक होता है। आप इसे स्नैक के रूप में भी खा सकते हैं।  केले को किसी हेल्दी डाइट यानी दूध के साथ लें तो ज्यादा फायदेमंद होता है।

Image credits: Getty
Hindi

सर्दी-खांसी में बचें

अगर आपको सर्दी या खांसी हो रहा है तो फिर केला खाने से बचना चाहिए। आप बनाना पुडिंग या फिर पैन केक में इसे मिक्स करके खा सकती हैं।

Image credits: Getty

Mind को रिलैक्स रखेंगे ये 6 योगा आसन, ऑफिस ब्रेक में जरूर ट्राई करें

सर्दी में गुड़- तिल खाने के हैं ये 7 फायदें, डेली इतनी मात्रा में खाएं

नीले फूलों की चाय करेगी Weight Loss, हफ्तेभर गायब हो जाएंगी झुर्रियां

सेक्स लाइफ बनेगी बेहतरीन, 8 Foods करेंगी आपकी मदद