Hindi

शराबी को क्यों याद नहीं रहती रात की बातें, जानें 10 फैक्ट

Hindi

आखिर शराब पीते ही क्यों खोने लगते होश

शराब- मदिरा- सुरा-दारू-वाइन नाम चाहे जो हो, काम बस होश गंवाने का करती है। इसे पीने के बाद सिर तो चकराने लगता है, वहीं इंसान क्या कर रहा है, उसे इसका भी कुछ पता नहीं होता है।

Image credits: pexels
Hindi

अल्कोहल का असर

शराब सबसे पहले Nervous system पर असर करती है। इससे ब्रेन के तमाम काम प्रभावित होते हैं। ये याददाश्त और डिसीजन लेने की क्षमता को कमजोर करता है।

Image credits: Social media
Hindi

ब्लैकआउट के हालात

रेगुलर शराब पीने से इंसान ब्लैकआउट का शिकार हो जाता है, ये वो स्थिति होती है, जब वह उनकी घटनाओं को याद नहीं रख पाता, जो नशे के दौरान हुईं थी।

Image credits: Social media
Hindi

मेमोरी लॉस

शराब में अल्कोहल की मात्रा होती है, जो हमारे मस्तिष्क की मेमोरी कंसॉलिडेशन प्रोसेस को रोक देता है। इससे याददाश्त कमजोर हो जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

न्यूरोट्रांसमीटर का असंतुलन

शराब पीने से ब्रेने में गामा-अमीनोब्यूट्रिक एसिड (GABA) का लेवल बढ़ जाता है। ये न्यूरोट्रांसमीटर है। जो दिमाग को शांत करता है।

Image credits: pexels
Hindi

दिमाग पर जोर डालने का नहीं होता असर

GABA शरीर ग्लूटामेट के लेवल को भी कम कर देता है, जिससे नशे के दौरान सोचने- समझने की क्षमता कम या खत्म हो जाती है।

Image credits: Pexels
Hindi

डिहाइड्रेशन

शराब एक डाइयूरेटिक ( diuretic ) पदार्थ है, ये शरीर से पानी को बाहर निकालने में जुटा रहता है। इसी वजह से नशे किए शख्स को खूब पसीना आता है। इससे सिरदर्द, थकान महसूस होती है।

Image credits: pexels
Hindi

शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

शराबी शख्स के मस्तिष्क के न्यूरॉन्स में भी बड़े बदलाव हो जाते हैं, उनका आकार सिमट जाता है। इस वजह से भी उसकी याददाश्त कमजोर हो जाती है।

Image credits: freepik
Hindi

ब्लड शुगर लेवल में कमी

दारू के सेवन से शरीर में ग्लूकोज (शुगर) का लेवल गिर जाता है, जिससे एनर्जी में भारी कमी हो जाती है, इससे व्यक्ति का स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

अचानक से बनाने लगता है नए दोस्त

शराबी शख्स ज्यादा मिलनसार हो जाता है, वो अपने चीजों के प्रति लापरवाह भी हो जाता है। इससे उसका खुद पर कंट्रोल नहीं रहता है।

Image credits: pexels
Hindi

अल्जाइमर की समस्या हो जाती है आम

रेगुलर शराब पीने वाले की immediate memory बहुत खराब होती है। इन लोगों में अल्जाइमर और अन्य न्यूरोलॉजिकल disorders का खतरा बढ़ा जाता है।

Image Credits: pexels