Hindi

पीरियड्स लाने की है जल्दी तो किचन में मौजूद हैं उपाय, देखें तरीका

Hindi

त्यौहारों से पहले माहवारी से फुर्सत होना चाहती हैं महिलाएं

आने वाले समय में करवाचौथ, नवरात्रि और दिवाली जैसे त्यौहार आ रहे हैं। घरेलू महिलाओं को व्रत और धार्मिक कर्मकांडों की वजह से अपने पीरियड्स की बहुत चिंता रहती है।

Image credits: our own
Hindi

एलोपैथिक में साइड इफेक्ट की ज्यादा संभावना

कई बार महिलाएं त्यौहार के पहले ही माहवारी से मुक्ति चाहती हैं। दवाइयों के जरिए पीरियड्स लाने में खर्च के अलावा कई तरह के साइड इफेक्ट की गुंजाइश बनी रहती है।

Image credits: pexels
Hindi

घरेलू उपायों से लाए जा सकते हैं पीरियड्स

 दवाइयों की बजाए दादी - नानी के नुस्खों के जरिए पीरियड्स को बहुत आसानी से अपनी सुविधानुसार लाया जा सकता है। इसके लिए कुछ घरेलू उपायों की जानकारी इस खबर के जरिए हम आपको दे रहे हैं।

Image credits: our own
Hindi

अजवायन

किचन में अजवायन ( oregano) तो होती ही है, इसको गुड़ के मिलाने से बेहद आसानी से पेस्ट बन जाता है। तरीका बेहद आसान है

Image credits: social media
Hindi

गुड़- आजवाइन का पेस्ट है कारगर उपाय

1 चम्मच अजवायन को थोड़े से गुड़ के साथ बॉयल कर लें, जब पेस्ट बन जाए को अर्ली मॉर्निंग खाली पेट इसका सेवन करें। इससे आपके पीरियड्स जल्द आ सकते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

मेथी

मेथी ( Fenugreek ) भी पीरियड्स लाने के लिए एक बेहतर उपाय है। मेथी के दानों को बॉयल करके पीने से ये गर्भाशय को उत्तेजित कर देता है। इससे पीरियड्स की संभावना बढ़ जाती है।

Image credits: Our own
Hindi

सौंफ ( Fenne)

सौंफ पीरियड्स रेगुलर करने में भी सहायक होती है। सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से पीरियड्स आने की संभावना बढ़ जाती है। 

Image credits: Getty
Hindi

अदरक

अदरक ( Ginger ) बेहद गर्म मिजाज़ का होता है। कच्चा अदकर या सौंठ का सेवन पीरियड्स को लाने में सहायक होते हैं। वैसे अदरक को चाय के साथ ले सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अदरक भी है अचूक इलाज

सबसे बेहतर होगा कि अदरक का रस निकालकर इसमें शहद मिलाकर सुबह खाली पेट सेवन करने से गर्भाशय की गर्मी बढ़ती है। जिससे पीरियड्स की संभावना बढ़ जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

पपीता

पपीता ( Papaya ) भी शरीर के ताप को बढ़ाने वाला फल है। पपीते में कैरोटीन एस्ट्रोजन पाया जाता है, जो हार्मोन को तेजी से बढ़ाता है । इससे पीरियड्स जल्द आने की संभावना बढ़ जाती है।

Image Credits: Getty