Shehnaaz Gill ने 6 महीने में घटाया 12KG, घर बैठकर फॉलो की ये Diet Tips
Health Oct 11 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
67 से किया 55KG वजन
शहनाज गिल के ट्रांसफॉर्मेशन से कई लोग इंस्पायर हैं। सिर्फ छह महीने में उन्होंने अपना वजन 67 से 55 किलो तक कम कर लिया था। इसके लिए जो डाइट का इस्तेमाल किया, वह काफी आसान है।
Image credits: instagram
Hindi
6 महीने में घटाया वजन
बिना वर्कआउट के सिर्फ 6 महीने में डाइट के जरिए शहनाज गिल ने 12 किलोग्राम वजन कम किया। लेकिन डाइट का पालन करने के साथ एक्ट्रेस ने अपनी लाइफस्टाइल में भी काफी बदलाव किए।
Image credits: instagram
Hindi
दिन भी शुरुआत खास
शाहनाज गिल हर दिन की शुरुआत एक गर्म गिलास पानी से करती हैं जिसमें थोड़ा सा एप्पल साइडर विनेगर और हल्दी मिला हुआ होता।
Image credits: instagram
Hindi
शहनाज गिल का नाश्ता
सुबह ग्रीन टी पीने के बाद शहनाज गिल ब्रेकफास्ट के लिए हाई प्रोटीन डाइट चुनतीं। जैसे नाश्ते में वह कभी-कभार डोसा, मेथी परांठे और स्प्राउट्स खाती हैं। दोपहर में वो नारियल पानी पीतीं।
Image credits: instagram
Hindi
लंच का रुटीन
लंच रूटीन के लिए वह मूंग दाल और एक रोटी खाती हैं। भोजन के बाद वह फिर से ग्रीन टी पीती हैं। इसके बाद मुट्ठी भर सूखे मेवे, जैसे अनसाल्टेड मखाने और खुबानी चुनतीं।
Image credits: instagram
Hindi
डिनर का मैन्यू
शहनाज रात का खाना जल्दी खा लेती हैं। वह रात के खाने में वही खाना खाती हैं जो उन्होंने दोपहर में खाया था, जिसमें एक रोटी और मूंग दाल शामिल है। आखिर में एक कप दूध लेकर सो जातीं।
Image credits: instagram
Hindi
हेल्दी लाइफस्टाइल का कमाल
शहनाज ने इस मिथ को दूर किया कि वजन कम करने के लिए हमेशा व्यायाम जरूरी नहीं है। आप हेल्दी जीवन शैली पर टिके रहकर भी वजन कम कर सकते हैं।