Hindi

लगाएं बालों में या खाएं रोज, पहले जरूर जान लें मेथी के 6 नुकसान

Hindi

मेथी के दाने या फेनुग्रीक सीड्स

फाइबर, प्रोटीन, कार्ब, आयरन, मैग्नीशियम से भरपूर मेथी के दाने स्वास्थ्य के बहुत अच्छे माने जाते हैं। कम ही लोगों को मेथी के दानों के नुकसान पता होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मिसकैरिज का कारण मेथी

बॉयोमेड सेन्ट्रल प्रेग्नेंसी एंड चाइल्डबर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक प्रेग्नेंसी में मेथी का पानी पीने से मिसकैरिज का खतरा रहता है। प्रेग्नेंट महिलाओं को मेथी अधिक नहीं खानी चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

एलर्जी होने पर न लगाएं मेथी हेयर पैक

अमेरिकन कालेज ऑफ एलर्जी के मुताबिक कुछ लोगों को मेथी से एलर्जी होती है। अगर ऐसे लोग हेयर पैक में मेथी मिलाते हैं तो उन्हें एलर्जी के लक्षण दिख सकते हैं। 

Image credits: Freepik
Hindi

दमा पेशेंट न लें मेथी

दमा पेशेंट को मेथी का सेवन करने से बचना चाहिए वरना दमा के लक्षण बढ़ सकता है। आप डॉक्टर से जानकारी जरूर लें।

Image credits: freepik
Hindi

लो ब्लड प्रेशर में मेथी न खाएं

मेथी का सेवन उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें हाई ब्लड प्रेशर की समस्या रहती है। लो ब्लड प्रेशर वाले पेशेंट मेथी से दूरी बनाकर रखें।

Image credits: Freepik
Hindi

मेथी पानी से पेट फूलने की समस्या

अगर आपको गैस की समस्या रहती है तो मेथी पानी से दूरी बनानी चाहिए। ज्यादा मेथी पानी से गैस अधिक बनती है और पेट फूलने लगता है। 

Image credits: Getty

Belly Fat को करना है कम, तो आज ही इन 5 चीजों को करें फॉलो

कच्चा लहसुन और पकाया हुआ लहसुन में कौन है ज्यादा फायदेमंद?

बिन मशीन स्ट्रेट बाल! संस्कारी बहू की 7 Expert Tips करेगी कमाल

हेल्दी या हार्मफुल? शहद पीने के पीछे के 6 खतरों को जरूर जानें