हेल्दी या हार्मफुल? शहद पीने के पीछे के 6 खतरों को जरूर जानें
Hindi

हेल्दी या हार्मफुल? शहद पीने के पीछे के 6 खतरों को जरूर जानें

ब्लड शुगर लेवल बढ़ना
Hindi

ब्लड शुगर लेवल बढ़ना

शहद में नेचुरल शुगर होता है, जो ब्लड शुगर को बढ़ा सकती है। डायबिटीज पेशेंट को इसका सेवन बेहद ही कम करना चाहिए। ज्यादा करने से उनके लिए दिक्कत हो सकती है।

Image credits: social media
वेट गेन कर सकते हैं
Hindi

वेट गेन कर सकते हैं

शहद जहां वेट को कम करने में मदद करता है वहीं इसे बढ़ा भी सकता है। शहद कैलोरी से भरपूर होता है। इस ज्यादा मात्रा में पीने से वजन बढ़ सकता है। 1-2 चम्मच से ज्यादा शहद ना खाएं।

Image credits: freepik
एलर्जी की समस्या
Hindi

एलर्जी की समस्या

शहद में मौजूद पराग कण (pollen) कुछ लोगों में एलर्जी का कारण बन सकते हैं, जिससे त्वचा पर रैशेज, खुजली, या सांस लेने में परेशानी हो सकती है।

Image credits: social media
Hindi

दांतों की समस्याएं

शहद में शुगर होने के कारण यह दांतों पर प्लाक और कैविटी का कारण बन सकता है। शहद खाने के बाद दांतों को अच्छी तरह सफाई करनी चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

बच्चों के लिए खतरनाक

एक साल से कम उम्र के बच्चों को शहद देने से बोटुलिज़्म (botulism) का खतरा हो सकता है, जो एक गंभीर संक्रमण है।

Image credits: Freepik
Hindi

पाचन संबंधी दिक्कत

अधिक मात्रा में शहद पीने से पेट दर्द, डायरिया, या गैस की समस्या हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

गर्म पानी के साथ नुकसान

आयुर्वेद के अनुसार, शहद को अत्यधिक गर्म पानी के साथ मिलाकर पीना टॉक्सिक प्रभाव डाल सकता है और यह पाचन तंत्र पर असर डाल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कैसे करें शहद का सेवन

शहद हर दिन 1-2 चम्मच ही खाएं। ज्यादा गर्म या ठंडे पेय पदार्थों में ना मिलाएं। यह आपके लिए खतरनाक होता है।

Image credits: Freepik

Amla benefits: हर दिन 1 आंवला खान से बॉडी पर होता है ये असर

Brown Rice Vs White Rice शुगर के मरीजों के लिए कौन सा चावल है बेस्ट?

क्यों मर्दों को नहीं पहनना चाहिए टाइट अंडरवियर?

कौन सी है वो 5 गंदी आदतें, जो मर्दों की फर्टिलिटी को करती हैं प्रभावित