Brown Rice Vs White Rice शुगर के मरीजों के लिए कौन सा चावल है बेस्ट?
Hindi

Brown Rice Vs White Rice शुगर के मरीजों के लिए कौन सा चावल है बेस्ट?

ब्राउन राइस डाइबिटीज़ के लिए उपयुक्त नहीं
Hindi

ब्राउन राइस डाइबिटीज़ के लिए उपयुक्त नहीं

पोषण विशेषज्ञ प्रशांत देसाई के अनुसार ब्राउन राइस डायबिटीज के रोगियों के लिए आदर्श नहीं है, क्योंकि इसका अधिक फाइबर विटामिन B और जिंक को अवशोषित होने में कठिनाई पैदा करता है।

Image credits: Pinterest
फाइबर और विटामिन का अवशोषण
Hindi

फाइबर और विटामिन का अवशोषण

 ब्राउन राइस का अधिक फाइबर शरीर में विटामिन B और जिंक को बांधकर इन्हें अवशोषित होने से रोकता है। वहीं इसके मुकाबले सामक या सफेद चावल बढ़िया है।

Image credits: Pinterest
सफेद चावल को खाने का सही तरीका
Hindi

सफेद चावल को खाने का सही तरीका

सफेद चावल को घी, दाल, सब्ज़ियों या प्रोटीन के साथ मिलाकर खाने से इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) बेहतर हो जाता है और यह शरीर के लिए संतुलित होता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

दादी-नानी क्या सलाह देते हैं

हमारे दादी-नानी ने हमेशा कहा था कि चावल को कूटकर उसके अतिरिक्त फाइबर को हटाना चाहिए, जिससे यह खाने पर अधिक पचने योग्य हो।

Image credits: Pinterest
Hindi

कौन सा चावल है खाने योग्य?

हाथ से पिसे हुए या एकल-पॉलिश सफेद चावल को चुनना सेहत के लिए एक बेहतर विकल्प है, क्योंकि यह पचने में आसान होता है और इसके पोषण मुल्य शरीर को जल्दी मिलते हैं।।

Image credits: Pinterest
Hindi

सावधानी और संतुलित आहार

सफेद चावल को सही तरीके से और संतुलित आहार के साथ सेवन करने से ये स्वस्थ रहने के लिए बेहतर है। इस तरह चावल के साथ घी, दाल, सब्जी और सलाद खाने से ये डायबिटीज के लिए खतरा नहीं है। 

Image credits: Pinterest

क्यों मर्दों को नहीं पहनना चाहिए टाइट अंडरवियर?

कौन सी है वो 5 गंदी आदतें, जो मर्दों की फर्टिलिटी को करती हैं प्रभावित

छूमंतर हो जाएगा शरीर में विटामिन D की कमी, अपनाएं 5 बेहतरीन उपाय

बचपन में इस बीमारी से परेशान थे ऋतिक, बच्चों में ऐसे कम करें हकलाना