Hindi

दुनिया की सभी नर्स बहनों को इंटरनेशनल नर्स डे की शुभकामनाएं...

Hindi

विश्व नर्स दिवस की हार्दिक बधाई

ना रातों को सो रही हो, ना अपने दुखों में रो रही हो। निजी सुखों को त्याग कर, दूसरों का ख्याल रख रही हो।

Image credits: Getty
Hindi

Happy International Nurses Day 2023

बीमारी में अपने भी साथ छोड़ देते है, लेकिन वो साथ हर बार देती है, अपनी सेवा से नर्स दीदी समाज को स्वास्थ्य का उपहार देती है।

Image credits: Getty
Hindi

इंटरनेशनल नर्सेज डे की बधाई

जीवन की डोर हो तुम, जीवन संचार हो तुम, करती नैया पार हो तुम, नर्स नहीं भगवान हो तुम...

Image credits: Getty
Hindi

हैप्पी नर्सेज डे!

आप जीने की उम्मीद देते हैं और इससे लोग अपनी बीमारी से लड़ते हैं और ठीक हो जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

थैंक यू मैसेज फॉर नर्सेज

नर्स दिवस पर उन सभी नर्सों को हार्दिक शुभकामनाएं जिन्होंने हमेशा अपने मरीजों के जीवन को अपने से पहले रखा है। हैप्पी नर्सेज डे।

Image credits: Getty
Hindi

नर्स डे कोट्स इन हिंदी

बीमारों से है स्नेह तुम्हारा, सदैव रखती हो ख्याल हमारा, अपने सुखों को त्याग रही हो, रातों को तुम जाग रही हो, हम पर अपनी ढाल बनाती, दुनिया को तुम स्वस्थ बनाती।

Image credits: Getty
Hindi

इंटरनेशनल नर्सेज डे कोट्स

बहुत ढूंढा खुदा को दर-बदर मगर वो कही भी नजर नहीं आया, जब बीमार पड़ा मैं बुढ़ापे में तो नर्स में उसकी झलक पाया।

Image credits: Getty
Hindi

इंटरनेशनल नर्सेज डे इमेजेस

तुम कर्मनिष्ठ सेवा की मूरत, हर काम तेरा कमाल है है तहेदिल से आभार तुम्हारा, तू इंसानियत की मिसाल है।

Image credits: Getty

फिट हैं फिर भी मरीज हैं! डायबिटीज से पीड़ित हैं ये सेलेब्स

मेल फर्टिलिटी को तेजी से बढ़ाते है ये 8 सुपरफूड्स

ये 6 आदतें नींद को कर सकती हैं बर्बाद, मौत की तरह देगी धकेल!

महिलाओं के शरीर से जुड़े ये 10 सीक्रेट जिसे वो खुद नहीं जानती