रेड वाइन पीने से आपको भी होता है सिरदर्द? आज जान लें कारण
Health Dec 17 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
रेड वाइन से सिरदर्द
खास मौकों पर रेड वाइन का सेवन लंबे समय से लोगों के बीच पॉपुलर है। रेड वाइन पीने के बाद सिरदर्द की कहानी से भी सबको पता है। नए शोध में इस परेशानी का कारण पता चल गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
रेड वाइन पर हुआ शोध
रेड वाइन में सल्फाइट्स, बायोजेनिक एमाइन और टैनिन जैसे कंपाउंड को सिरदर्द का कारण माना जाता रहा है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में नया शोध हुआ है जो कुछ और ही कहता है।
Image credits: pinterest
Hindi
सिरदर्द का कारण है मेटाबॉलिक फेज में देरी
अंगूर की स्किन और सीड्स में फेनोलिक कंपाउंड होते हैं जो वाइन मेकिंग में मदद करते हैं। वाइन पीने के बाद उसका पाचन होता है। मेटाबॉलिक फेज में देरी होने से सिरदर्द शुरू हो जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
एसीटैल्डिहाइड कैमिकल है खतरनाक
शराब के पाचन में एसीटैल्डिहाइड कैमिकल का स्टोरेज होता है जो जहरीला यौगिक है।शरीर में एसीटैल्डिहाइड सूजन के साथ ही सिरदर्द को भी जन्म देता है।
Image credits: pinterest
Hindi
माइग्रेन होने पर न पिएं रेड वाइन
अगर आपको सिरदर्द की समस्या अक्सर रहती है तो रेड वाइन से दूर रहना ही आपके लिए बेहतर होगा। वरना स्थिति बदतर हो सकती है।
Image credits: pinterest
Hindi
व्हाइट वाइन से नहीं होता सिरदर्द
व्हाइट वाइन पीने से सिरदर्द की समस्या नहीं होती। अगर आपको रेड वाइन से समस्या है तो व्हाइट वाइन बेहतर विकल्प हो सकती है।