Hindi

रेड वाइन पीने से आपको भी होता है सिरदर्द? आज जान लें कारण

Hindi

रेड वाइन से सिरदर्द

खास मौकों पर रेड वाइन का सेवन लंबे समय से लोगों के बीच पॉपुलर है। रेड वाइन पीने के बाद सिरदर्द की कहानी से भी सबको पता है। नए शोध में इस परेशानी का कारण पता चल गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

रेड वाइन पर हुआ शोध

रेड वाइन में सल्फाइट्स, बायोजेनिक एमाइन और टैनिन जैसे कंपाउंड को सिरदर्द का कारण माना जाता रहा है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में नया शोध हुआ है जो कुछ और ही कहता है।

Image credits: pinterest
Hindi

सिरदर्द का कारण है मेटाबॉलिक फेज में देरी

अंगूर की स्किन और सीड्स में फेनोलिक कंपाउंड होते हैं जो वाइन मेकिंग में मदद करते हैं। वाइन पीने के बाद उसका पाचन होता है। मेटाबॉलिक फेज में देरी होने से सिरदर्द शुरू हो जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

एसीटैल्डिहाइड कैमिकल है खतरनाक

शराब के पाचन में एसीटैल्डिहाइड कैमिकल का स्टोरेज होता है जो जहरीला यौगिक है।शरीर में एसीटैल्डिहाइड सूजन के साथ ही सिरदर्द को भी जन्म देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

माइग्रेन होने पर न पिएं रेड वाइन

अगर आपको सिरदर्द की समस्या अक्सर रहती है तो रेड वाइन से दूर रहना ही आपके लिए बेहतर होगा। वरना स्थिति बदतर हो सकती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट वाइन से नहीं होता सिरदर्द

व्हाइट वाइन पीने से सिरदर्द की समस्या नहीं होती। अगर आपको रेड वाइन से समस्या है तो व्हाइट वाइन बेहतर विकल्प हो सकती है।

Image credits: pinterest

एक Kiss ने पहुंचा दिया मौत के दरवाजे! वजह जान चकरा जाएगा सिर!

फेफड़ों की इस बीमारी ने ली Zakir Husain की जान, आप भी रहें सावधान!

दूध में 5 दिन तक रह सकता है फ्लू वायरस, जानें कैसे करें सुरक्षित

Vampire Facial ने किया कमाल, इस कारण से 2024 में खूब किया गया पसंद