Hindi

दूध में 5 दिन तक रह सकता है फ्लू वायरस, जानें कैसे करें सुरक्षित

Hindi

5 दिनों तक संक्रामक रह सकते हैं दूध में इन्फ्लूएंजा वायरस

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक रिसर्च से पता चला है कि रेफ्रिजरेटेड कच्चे दूध में इन्फ्लूएंजा वायरस 5 दिनों तक संक्रामक रह सकते हैं। इसके चलते पीने से पहले दूध गर्म करना जरूरी है।

Image credits: Freepik
Hindi

कच्चा दूध पीने से लग सकती है बीमारी

कच्चा दूध पीने का समर्थन करने वालों का तर्क है कि इसमें गर्म किए गए दूध की तुलना में अधिक पोषक तत्व, एंजाइम और प्रोबायोटिक्स होते हैं। हालांकि इससे बीमारी लगने का खतरा भी होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कच्चा दूध पीने से लग सकती है 200 तरह की बीमारी

कच्चा दूध पीने से ई. कोली और साल्मोनेला जैसे बैक्टीरिया का संक्रमण लग सकता है। इससे 200 से अधिक बीमारियां होने का डर रहता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कच्चे दूध कैसे करें सुरक्षित

कच्चे दूध को पीने के लिए सुरक्षित बनाने के लिए पाश्चुरीकरण सबसे प्रभावी तरीका है। आप इसे घर पर भी कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

दूध गरम करें

कच्चे दूध को मध्यम आंच पर धीरे-धीरे गरम करें जब तक कि यह 161 डिग्री F तक न पहुंच जाए। तापमान मापने के लिए आप फूड थर्मामीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

तापमान बनाए रखें

दूध 161 डिग्री फारेनहाइट तक पहुंच जाए तो कम से कम 15 सेकंड के लिए इस तापमान को बनाए रखें। इससे दूध के अधिकांश पोषण तत्व बने रहेंगे और रोगाणुओं खत्म हो जाएंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

दूध को जल्दी से ठंडा करें

बर्तन को आंच से उतार लें और दूध को स्टेरलाइज किए गए कंटेनर में डाल दें। कंटेनर को बर्फ के पानी में डालकर तेजी से 40 डिग्री फारेनहाइट या उससे कम तापमान पर ठंडा करें।

Image credits: Freepik

Vampire Facial ने किया कमाल, इस कारण से 2024 में खूब किया गया पसंद

डिलीवरी के बाद भी दिखेंगी दीपिका सी स्लिम! बस इन 7 बातों का रखें ध्यान

हिना खान से लेकर समांथा तक, इन सेलेब्स के बीमारी रही चर्चे में!

नहीं डैमेज होंगे हेयर, बालों को कलर करने से पहले जरूर कर लें ये 6 काम