Hindi

नहीं डैमेज होंगे हेयर, बालों को कलर करने से पहले जरूर कर लें ये 6 काम

Hindi

हेयर कलर के दौरान सावधानियां

हेयर कलर करने जा रही हैं तो बालों का खासा ध्यान रखने की जरूरत है। हेयर के रूट में गलत तरीके से लगाएं गए रंग नुकसान पहुंचाते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

चुनें सहीं प्रोडक्ट

जब भी हेयर कलर करने जाएं हमेशा सही रंग का सलेक्शन करें ताकि आपके स्कैल्प में एलर्जी न हो। आप चाहे तो पैच टेस्ट कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

न धुलें तुरंत बाल

आपको जिस दिन बालों को कलर करना हो उस दिन भूल कर भी बाल न धुलें। नैचुरल ऑयल आपके स्कैल्प को सुरक्षा प्रदान करते हैं। आप 1 दिन पहले हेयरवॉश कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

करें बालों की डीप कंडीशनिंग

आप बालों को कलर करने से पहले कम हेयर लॉस के लिए लिए कंडीशनिंग कर सकती हैं। करीब एक सप्ताह पहले कंडीशनर का इस्तेमाल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हीट प्रोडक्ट्स से रहें दूर

बालों को कलर करने के बाद हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें। अगर आप बालों को सजाना चाहते हैं तो स्टाइलिंग टूल्स का टेम्परेचर हमेशा कम रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सल्फेट मुक्त शैंपू

बालों के कलर को लंबे समय तक चलाने के लिए आपको सल्फेट मुक्त शैंपू के साथ कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए।

Image credits: pinterest

शराबी को क्यों याद नहीं रहती रात की बातें, जानें 10 फैक्ट

बिना Gym जाए परांठे खाकर घटाया 11 Kg, गजब है Himanshi की वेट लॉस जर्नी

खूब Makeup नहीं, इन देशी चीजों से Skin चमकाती हैं Tamannaah Bhatia

क्या वायु प्रदूषण से बढ़ता है डायबिटीज का खतरा, कैसे खुद को बचाएं?