हिना खान से लेकर समांथा तक, इन सेलेब्स के बीमारी रही चर्चे में!
Health Dec 07 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
मिथुन चक्रवर्ती - सीने में दर्द
फरवरी 2024 में, मिथुन चक्रवर्ती को सीने में दर्द के कारण कोलकाता में अस्पताल में भर्ती कराया गया। डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने अपनी फिल्मों पर काम फिर से शुरू करने की बात कही।
Image credits: Pinterest
Hindi
छवि मित्तल - लूपस रैश
छवि मित्तल को लूपस रैश है, जिसके कारण उनकी त्वचा पर लाल धब्बे हो जाते हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी इस स्थिति से जुड़े अनुभव और संघर्ष साझा किए हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हिना खान ब्रेस्ट कैंसर
हिना खान इस साल ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं, इस साल उनकी ये बिमारी सबसे ज्यादा ट्रेंड में रही। बता दें कि हिना खान स्टेज-3 कैंसर से जंग लड़ रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सोनम कपूर - टाइप-1 डायबिटीज
सोनम को 17 साल की उम्र में टाइप-1 डायबिटीज डायग्नोज हुआ था। वह सख्त डाइट, योगा, वेटलिफ्टिंग, पिलाटे, कार्डियो, और स्विमिंग जैसी एक्सरसाइज के जरिए इसे मैनेज करती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
अर्जुन कपूर - हाशिमोटो डिजीज
अर्जुन कपूर हाशिमोटो डिजीज से जूझ रहे हैं, जो एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है। इसमें इम्यून सिस्टम थायरॉयड ग्लैंड को इफैक्ट करता है, जिससे वजन बढ़ने और शरीर में अन्य बदलाव हो सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
समांथा रुथ प्रभु पॉलीमॉर्फ्स लाइट इरप्शन
साउथ सुपर स्टार समांथा रुथ प्रभु को पॉलीमॉर्फ्स लाइट इरप्शन नामक बीमारी है। इस बीमारी में मांसपेशियों से जुड़ी दिक्कत रहती है। इसमें मांसपेशियों में दर्द और थकान की शिकायत रहती है