Hindi

डिलीवरी के बाद भी दिखेंगी दीपिका सी स्लिम! बस इन 7 बातों का रखें ध्यान

Hindi

लो इंपेक्ट एक्सरसाइज

डिलीवरी के बाद हैवी एक्सरसाइज के बजाय आप लो इंपेक्ट एक्सरसाइज कर सकती हैं। योगा, वॉक, स्वीमिंग आदि डिलीवरी वेट मेंटेन में मदद करते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

नींद जरूर करें पूरी

डिलीवरी के बाद नई मां की नींद पूरी नहीं हो पाती है जिसका असर वेट गेन पर भी पड़ता है। आप किसी की हेल्प लेकर 4 से 5 घंटे की नींद जरूर लें।

Image credits: pinterest
Hindi

पोर्शन कंट्रोल का रखें ध्यान

कभी भी एक साथ खाने की गलती न करें। आप हेल्दी डाइट को पोर्शन कंट्रोल कर लें। ऐसा करने से भी वेट कंट्रोल में मदद मिलेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

बच्चे को कराएं ब्रेस्टफीड

अगर आप बच्चे को प्रॉपर ब्रेस्टफीड करा रही हैं तो आसानी से वेट कंट्रोल कर सकती हैं। दूध पिलाने से मां का वजन बढ़ता नहीं है।

Image credits: pinterest
Hindi

खाने में ज्यादा फैट न करें शामिल

डिलीवरी के बाद अक्सर महिलाओं को फैट वाली चीजे खिलाई जाती हैं। घी या अन्य ड्राई फ्रूट्स का सेवन जरूर करें लेकिन अधिक मात्रा में नहीं। साथ ही अनाज, सब्जी, प्रोटीन फूड जरूर खाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

सभी फूड्स को दे एहमियत

आप खाने में किसी एक या दो चीज को अधिक मात्रा में लेने से बचें। खाने में हर तरह के फूड्स शामिल करने से पोषण की कमी नहीं होगी और शरीर में फैट नहीं बढ़ेगा।

Image credits: pinterest

हिना खान से लेकर समांथा तक, इन सेलेब्स के बीमारी रही चर्चे में!

नहीं डैमेज होंगे हेयर, बालों को कलर करने से पहले जरूर कर लें ये 6 काम

शराबी को क्यों याद नहीं रहती रात की बातें, जानें 10 फैक्ट

बिना Gym जाए परांठे खाकर घटाया 11 Kg, गजब है Himanshi की वेट लॉस जर्नी