Hindi

Vampire Facial ने किया कमाल, इस कारण से 2024 में खूब किया गया पसंद

Hindi

झुर्रियां दूर करता है वैम्पायर फेशियल

स्किन को जवां बनाने के लिए साल 2024 में कई ट्रीटमेंट पॉपुलर हुए। उन्हीं में से एक है एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट वैम्पायर फेशियल। ट्रीटमेंट के तरीके के कारण इसे वैम्पायर नाम दिया गया।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लाज्मा से स्किन होती है जवां

वैम्पायर फेशियल में सबसे पहले इंसान का ब्लड लिया जाता है और उससे प्लाज्मा और प्लेटलेट्स अलग-अलग किए जाते हैं। चेहरे को जवां बनाने में प्लाज्मा मदद करता है।

Image credits: instagram
Hindi

दाग-धब्बे, झुर्रियां होती हैं गायब

प्लाज्मा कोलेजन और इलास्टिन फ़ाइबर का प्रोडक्शन बढ़ाने में मदद करता है। इसका साफ असर चेहरे पर दिखता है। फाइन लाइंस के साथ ही झुर्रियां और दाग-धब्बे कम हो जाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फेशियल के दौरान नहीं होता दर्द

चेहरे को क्रीम की मदद से सुन्न कर दिया जाता है। फिर फेशियल के दौरान प्लेटलेट युक्त प्लाज़्मा को माइक्रोनीडलिंग की मदद से स्किन में इंड्यूस किया जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

सेलिब्रिटी के बीच फेमस है फेशियल

वैम्पायर फेशियल किम कर्दाशियन से लेकर कई सारे सेलिब्रिटीज जवां त्वचा के लिए करा चुके हैं। महीने में 2 से तीन सेशंस लेने के बाद फर्क साफ महसूस होने लगता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

वैम्पायर फेशियल कॉस्ट

अलग-अलग क्लीनिक में वैम्पायर फेशियल कॉस्ट डिफरेंट हैं। आप 10 से 20 हजार की रेंज में हेल्दी स्किन के लिए वैम्पायर फेशियल चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest

डिलीवरी के बाद भी दिखेंगी दीपिका सी स्लिम! बस इन 7 बातों का रखें ध्यान

हिना खान से लेकर समांथा तक, इन सेलेब्स के बीमारी रही चर्चे में!

नहीं डैमेज होंगे हेयर, बालों को कलर करने से पहले जरूर कर लें ये 6 काम

शराबी को क्यों याद नहीं रहती रात की बातें, जानें 10 फैक्ट