स्किन को जवां बनाने के लिए साल 2024 में कई ट्रीटमेंट पॉपुलर हुए। उन्हीं में से एक है एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट वैम्पायर फेशियल। ट्रीटमेंट के तरीके के कारण इसे वैम्पायर नाम दिया गया।
वैम्पायर फेशियल में सबसे पहले इंसान का ब्लड लिया जाता है और उससे प्लाज्मा और प्लेटलेट्स अलग-अलग किए जाते हैं। चेहरे को जवां बनाने में प्लाज्मा मदद करता है।
प्लाज्मा कोलेजन और इलास्टिन फ़ाइबर का प्रोडक्शन बढ़ाने में मदद करता है। इसका साफ असर चेहरे पर दिखता है। फाइन लाइंस के साथ ही झुर्रियां और दाग-धब्बे कम हो जाते हैं।
चेहरे को क्रीम की मदद से सुन्न कर दिया जाता है। फिर फेशियल के दौरान प्लेटलेट युक्त प्लाज़्मा को माइक्रोनीडलिंग की मदद से स्किन में इंड्यूस किया जाता है।
वैम्पायर फेशियल किम कर्दाशियन से लेकर कई सारे सेलिब्रिटीज जवां त्वचा के लिए करा चुके हैं। महीने में 2 से तीन सेशंस लेने के बाद फर्क साफ महसूस होने लगता है।
अलग-अलग क्लीनिक में वैम्पायर फेशियल कॉस्ट डिफरेंट हैं। आप 10 से 20 हजार की रेंज में हेल्दी स्किन के लिए वैम्पायर फेशियल चुन सकती हैं।