Hindi

एक Kiss ने पहुंचा दिया मौत के दरवाजे! वजह जान चकरा जाएगा सिर!

Hindi

kiss ने कर दिया बीमार

kiss करना अपने प्यार का इजहार करने का तरीका होता है। लेकिन किस के कारण कोई मौत की दहलीज तक भी पहुंचा सकता है?

Image credits: pinterest
Hindi

नाइट क्लब में मेडिकल इमरजेंसी

फ्रांस की फिबी एक नाइट क्लब गई थीं। उसी दौरान फिबी की एक युवक से बातचीत हुई। जल्द ही दोनों ने एक-दूसरे को किस किया। कुछ ही पल में मेडिकल इमरजेंसी की जरूरत पड़ गई।

Image credits: pinterest
Hindi

एनाफिलेक्टिक शॉक ट्रिगर

फिबी का 18 साल की उम्र में ऐसा हाल हुई कि लगभग वो मौत की दहलीज में पहुंच गई थीं। नट एलर्जी के कारण फिबी का गला चोक होना शुरू होने लगा। इससे उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

Image credits: pinterest
Hindi

जानलेवा एलर्जिक रिएक्शन

जिस युवा ने फिबी को किस किया, उसने कुछ ही देर पहले नट्स खाए थे। जब युवका का सलाइवा फिबी के सलाइवा के साथ किस के दौरान मिला तो तुरंत एनाफिलेक्टिक रिएक्शन ट्रिगर हो गया।

Image credits: pinterest
Hindi

शरीर पर दाने

फिबी के शरीर में तेजी से दाने उभरने लगे और गले के अंदर खुजली का एहसास होने लगा। प्रतिक्रिया इतनी गंभीर थी कि फीबी सांस नहीं ले पा रही थी।

Image credits: pinterest
Hindi

जानलेवा एलर्जी रिएक्शन

फीबी के पास एपिपेन था जो गंभीर एलर्जी का मुकाबला करता है। दवा लेने के बाद फिबी को हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उनकी जान बच गई। डॉ के अनुसार एपिपेन न मिलने पर फिबी मर सकती थीं।

Image credits: pinterest
Hindi

क्या है एनाफाइलैक्सिस?

एनाफाइलैक्सिस को गंभीर और जानलेवा एलर्जिक रिएक्शन के रूप में जाना जाता है। NHS के अनुसार एनाफाइलैक्सिस के लक्षण तेजी से दिखते हैं और तुरंत एड्रेनालाईन की खुराक देनी पड़ती है।

Image credits: PINTEREST

फेफड़ों की इस बीमारी ने ली Zakir Husain की जान, आप भी रहें सावधान!

दूध में 5 दिन तक रह सकता है फ्लू वायरस, जानें कैसे करें सुरक्षित

Vampire Facial ने किया कमाल, इस कारण से 2024 में खूब किया गया पसंद

डिलीवरी के बाद भी दिखेंगी दीपिका सी स्लिम! बस इन 7 बातों का रखें ध्यान