Hindi

कदम-कदम बढ़ाए जाए! 10 से लेकर 60 मिनट तक वॉक करने के फायदे

Hindi

10 मिनट वॉक के फायदे

नियमित रूप से खाने के बाद 10 मिनट की ब्रिस्क वॉक फास्टिंग और पोस्ट मील ब्लड शुगर में सुधार करती है और इससे टाइप-2 डायबिटीज का खतरा कम होता है।

Image credits: freepik
Hindi

20 मिनट वॉक करने के फायदे

रोजाना 20 मिनट तेज गति से वॉक करने से माइट्रोकांड्रिया के काम में सुधार होता है और इससे एजिंग की प्रक्रिया धीरे होती है। इसके अलावा बीपी, कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज लेवल सुधरता है।

Image credits: freepik
Hindi

30 मिनट वॉक करने के फायदे

रोजाना 30 मिनट वॉक करने से इम्यूनिटी बढ़ती है और शरीर की रक्षा करने वाली इम्यून सेल बी-सेल, टी-सेल  और किलर सेल की एक्टिविटी बढ़ती है।

Image credits: freepik
Hindi

40 मिनट वॉक करने के फायदे

4.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रोजाना 40 मिनट वॉक करना स्ट्रेस हार्मोन कार्टिसोल के लेवल को घटाता है। ये स्लीप हार्मोन को बढ़ाता है इससे तनाव घटता है और नींद अच्छी आती है।

Image credits: freepik
Hindi

50 मिनट वॉक करने के फायदे

रोजाना 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अगर 50 मिनट तक वॉक की जाए तो इससे 350 से 400 कैलोरी बर्न होती है और तेजी से वजन घटता है।

Image credits: freepik
Hindi

60 मिनट वॉक करने के फायदे

रोज 60 मिनट तेज गति से वॉक करने से दिमाग और नर्व दोनों शांत होते हैं। इससे शरीर के लगभग सभी अंगों को फायदा पहुंचता है। इससे इंसान की आयु बढ़ती है।

Image credits: freepik

दबाकर खा रहे हैं Frozen Matar? इसी वजह से हो गईं ये बीमारियां!

पीरियड्स में ना करें इन 8 सब्जियों का सेवन, ब्लीडिंग हो जाएगी ज्यादा

Winter में निमोनिया का खतरा! लंग्स को सुरक्षित रखने के लिए करें ये काम

वेडिंग सीजन ने रिक्रिएट करें BB17 स्टार ईशा मालवीय की 8 ड्रेस