Hindi

सर्दियों में itchy skin से बचना है तो तत्काल शुरु करें ये उपाय

Hindi

itchy skin

ठंडी हवा, कम नमी, गर्म फुहारें और ऊनी कपड़ों की रगड़ से आपकी स्किन ड्राय हो सकती है। इसमें इचिंग की समस्या भी आम हो जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

विंटर में स्किन की देखभाल

सर्दी का मौसम सभी को लुभाता है। हालांकि इसमें स्किन की खास देखभाल करने की जरुरत होती है। ठंड की वजह से त्वचा में खुजली देखी जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

सर्दियों में क्यों होती है त्वचा में खुजली

सर्दियों में स्किन ड्राय हो जाती है। इनडोर हीटिंग सिस्टम त्वचा की नमी को कम कर देते हैं । इस वजह से स्किन ड्राय और खुजलीदार हो जाती है।

Image credits: Pexels
Hindi

हॉट शॉवर

हॉट शॉवर ठंड में बेहद सुकून देती हैं। लेकिन इससे त्वचा की नेचुरल ऑयल को खत्म कर सकती हैं। इससे स्किन में इचिंग हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

woolen cloth

ऊनी कपड़े पहनने से आपकी त्वचा पर friction और जलन हो सकती है, जिससे इचिंग होने की संभावना बढ़ जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

स्किन केयर प्रोडक्ट

स्किन को साफ करने के लिए साबुन जैसे प्रोडक्ट हमारी स्किन के नेचुरल ऑयल को खत्म कर सकता है। इससे बेहतर है कि सोप मॉयस्चराइजर ( Moisturize ) का इस्तेमाल करें ।

Image credits: Instagram
Hindi

Winter Itch से बचने का तरीका

सर्दियों में स्किन को खुजली से बचाने के लिए त्वचा की नमी बनाए रखना जरुरी है। नहाने के बाद और पूरे दिन एक गाढ़े, हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें।

Image credits: Pexels
Hindi

ये प्रोडक्ट तलाशें

त्वचा की नमी बनाए रखने के लिए shea butter, hyaluronic acid, ceramides वाले ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

त्वचा की करें सफाई

अपनी स्किन को धोने के लिए हल्के, क्लींजर का इस्तेमाल करें। टफ, अल्कोहल बेस्ड प्रोडक्ट से बचें ।

Image credits: Getty
Hindi

स्किन एक्सपर्ट से लें सलाह

सर्दी में त्वचा में खुजली बनी रहती है तो स्किन एक्सपर्ट से परामर्श लें। स्किन में किसी भी तरह की दिक्कत है तो सबसे पहले डॉक्टर से ही कंसल्ट करें ।

Image Credits: Getty