ठंडी हवा, कम नमी, गर्म फुहारें और ऊनी कपड़ों की रगड़ से आपकी स्किन ड्राय हो सकती है। इसमें इचिंग की समस्या भी आम हो जाती है।
सर्दी का मौसम सभी को लुभाता है। हालांकि इसमें स्किन की खास देखभाल करने की जरुरत होती है। ठंड की वजह से त्वचा में खुजली देखी जाती है।
सर्दियों में स्किन ड्राय हो जाती है। इनडोर हीटिंग सिस्टम त्वचा की नमी को कम कर देते हैं । इस वजह से स्किन ड्राय और खुजलीदार हो जाती है।
हॉट शॉवर ठंड में बेहद सुकून देती हैं। लेकिन इससे त्वचा की नेचुरल ऑयल को खत्म कर सकती हैं। इससे स्किन में इचिंग हो सकती है।
ऊनी कपड़े पहनने से आपकी त्वचा पर friction और जलन हो सकती है, जिससे इचिंग होने की संभावना बढ़ जाती है।
स्किन को साफ करने के लिए साबुन जैसे प्रोडक्ट हमारी स्किन के नेचुरल ऑयल को खत्म कर सकता है। इससे बेहतर है कि सोप मॉयस्चराइजर ( Moisturize ) का इस्तेमाल करें ।
सर्दियों में स्किन को खुजली से बचाने के लिए त्वचा की नमी बनाए रखना जरुरी है। नहाने के बाद और पूरे दिन एक गाढ़े, हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें।
त्वचा की नमी बनाए रखने के लिए shea butter, hyaluronic acid, ceramides वाले ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अपनी स्किन को धोने के लिए हल्के, क्लींजर का इस्तेमाल करें। टफ, अल्कोहल बेस्ड प्रोडक्ट से बचें ।
सर्दी में त्वचा में खुजली बनी रहती है तो स्किन एक्सपर्ट से परामर्श लें। स्किन में किसी भी तरह की दिक्कत है तो सबसे पहले डॉक्टर से ही कंसल्ट करें ।