Hindi

डैशिंग लुक के लिए खूब करते हैं एक्सरसाइज, R. Ashwin की फिटनेस का राज

Hindi

रविचंद्रन अश्विन की बॉडी फिटनेस

रविचंद्रन अश्विन भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज है। वर्ल्ड कप 2011 से इंडिया टीम के साथ रहे आर अश्विन आपनी बॉडी फिटनेस का खूब ध्यान रखते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वॉर्मअप से दिन की शुरुआत

आर अश्विन अपने दिन की शुरुआत वॉर्मअप से करते हैं। ट्रेनिंग में जाने से पहले ही अश्विन वॉर्मअप करते हैं ताकि उनको किसी भी तरह की इंजरी ना हो।

Image credits: instagram
Hindi

10 मिनट कर्डियो है जरूरी

अश्विन एक्सरसाइज में कर्डियो को बेहद जरूरी मानते हैं। 10 मिनट तक जंपिंग जैक्स के साथ ही जॉगिंग एक्सरसाइज में शामिल है। डायनेमिक स्ट्रेच से आर्म और लेग को स्ट्रेंथ मिलती है।

Image credits: instagram
Hindi

25 मिनट की आइसोलेशन एक्सरसाइज

आर अश्विन शोल्डर पर फोकस करने के लिए रोजाना 25 मिनट का आइसोलेशन एक्सरसाइज सेशन ज्वाइन करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

प्रोटीन रिच डाइट

अश्विन मसल्स ग्रोथ के लिए खाने में प्रोटीन रिच डाइट शामिल करते हैं। खाने में ताजे फल, सब्जियां, प्रोटीन रिच नट्स आदि उनके पसंदीदा हैं।

Image credits: instagram
Hindi

खाने में ऑलिव ऑयल

आर अश्विन के खाने में कम तेल का इस्तेमाल किया जाता है। ऑलिव ऑयल में पकी सब्जियां अश्विन को पसंद हैं। साथ ही उबले वेजीटेरियन फूड भी खाने में शामिल होते हैं। 

Image credits: instagram

रेड वाइन पीने से आपको भी होता है सिरदर्द? आज जान लें कारण

एक Kiss ने पहुंचा दिया मौत के दरवाजे! वजह जान चकरा जाएगा सिर!

फेफड़ों की इस बीमारी ने ली Zakir Husain की जान, आप भी रहें सावधान!

दूध में 5 दिन तक रह सकता है फ्लू वायरस, जानें कैसे करें सुरक्षित