डैशिंग लुक के लिए खूब करते हैं एक्सरसाइज, R. Ashwin की फिटनेस का राज
Health Dec 18 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
रविचंद्रन अश्विन की बॉडी फिटनेस
रविचंद्रन अश्विन भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज है। वर्ल्ड कप 2011 से इंडिया टीम के साथ रहे आर अश्विन आपनी बॉडी फिटनेस का खूब ध्यान रखते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वॉर्मअप से दिन की शुरुआत
आर अश्विन अपने दिन की शुरुआत वॉर्मअप से करते हैं। ट्रेनिंग में जाने से पहले ही अश्विन वॉर्मअप करते हैं ताकि उनको किसी भी तरह की इंजरी ना हो।
Image credits: instagram
Hindi
10 मिनट कर्डियो है जरूरी
अश्विन एक्सरसाइज में कर्डियो को बेहद जरूरी मानते हैं। 10 मिनट तक जंपिंग जैक्स के साथ ही जॉगिंग एक्सरसाइज में शामिल है। डायनेमिक स्ट्रेच से आर्म और लेग को स्ट्रेंथ मिलती है।
Image credits: instagram
Hindi
25 मिनट की आइसोलेशन एक्सरसाइज
आर अश्विन शोल्डर पर फोकस करने के लिए रोजाना 25 मिनट का आइसोलेशन एक्सरसाइज सेशन ज्वाइन करते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
प्रोटीन रिच डाइट
अश्विन मसल्स ग्रोथ के लिए खाने में प्रोटीन रिच डाइट शामिल करते हैं। खाने में ताजे फल, सब्जियां, प्रोटीन रिच नट्स आदि उनके पसंदीदा हैं।
Image credits: instagram
Hindi
खाने में ऑलिव ऑयल
आर अश्विन के खाने में कम तेल का इस्तेमाल किया जाता है। ऑलिव ऑयल में पकी सब्जियां अश्विन को पसंद हैं। साथ ही उबले वेजीटेरियन फूड भी खाने में शामिल होते हैं।