2025 में त्वचा चमकेगी शीशे सी! K-Beauty इंग्रीडिएंट्स करेंगे कमाल
Health Dec 18 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:PINTEREST
Hindi
कोरियन स्किनकेयर से ग्लोइंग स्किन
कोरिया फेशियल से लेकर सीरम तक लोगों में खूब फेमस है। ये प्रोडक्ट्स जहां कॉलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाते हैं वहीं त्वचा की नमी को बनाएं रखते हैं। इस कारण से स्किन ग्लो करती है।
Image credits: PINTEREST
Hindi
कोरियन पॉपुलर स्किनकेयर इंग्रीडिएंट्स
जिनसेंग, स्नेल म्यूसिन और पेप्टाइड्स आदि स्किनकेयर इंग्रीडिएंट्स लोगों के बीच इस साल खूब पॉपुलर हुए। कोरियन हाइड्रेटिंग शीट मास्क से लेकर अंडर आई मास्क ने भी खूब धूम मचाई।
Image credits: PINTEREST
Hindi
2025 में पॉपुलर होगा PDRN
कोरियन स्किनकेयर इंग्रीडिएंट PDRN (पॉलीडीऑक्सीराइबोन्यूक्लियोटाइड) एंटी एजिंग के रूप में लोगों के बीच पॉपुलर रहने वाला है। इससे कोलेजन बूस्टिंग, सॉफ्ट टिशू रीजनरेशन में मदद मिलेगी।
Image credits: PINTEREST
Hindi
त्वचा के दाग-धब्बे होंगे कम
त्वचा में काले धब्बे, झुर्रियां, पोस्ट हाइपर पिगमेंटेशन आदि की समस्या से निपटने के लिए PDRN इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे त्वचा जवां और खिली-खिली दिखेगी।
Image credits: PINTEREST
Hindi
फेशियल मास्क चमका देगा स्किन
सोडियम हायलूरोनेट और स्पिरुलिना प्लैटेंसिस अर्क के साथ PDRN फेशियल मास्क का त्वचा में हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करने से सकारात्मक असर दिखने लगेगा।
Image credits: PINTEREST
Hindi
डैमेज DNA होंगे रिपेयर
कोरियन PDRN इंग्रीडिएंट प्रोडक्ट न सिर्फ डैमेज DNA रिपेयर करते हैं बल्कि नई कोलेजन सेल्क के प्रोडक्शन को बढ़ावा देते हैं। इसके कारण बढ़ती उम्र का त्वचा पर असर खास नहीं दिखता।