Hindi

2025 में त्वचा चमकेगी शीशे सी! K-Beauty इंग्रीडिएंट्स करेंगे कमाल

Hindi

कोरियन स्किनकेयर से ग्लोइंग स्किन

कोरिया फेशियल से लेकर सीरम तक लोगों में खूब फेमस है। ये प्रोडक्ट्स जहां कॉलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाते हैं वहीं त्वचा की नमी को बनाएं रखते हैं। इस कारण से स्किन ग्लो करती है।

Image credits: PINTEREST
Hindi

कोरियन पॉपुलर स्किनकेयर इंग्रीडिएंट्स

जिनसेंग, स्नेल म्यूसिन और पेप्टाइड्स आदि स्किनकेयर इंग्रीडिएंट्स लोगों के बीच इस साल खूब पॉपुलर हुए। कोरियन हाइड्रेटिंग शीट मास्क से लेकर अंडर आई मास्क ने भी खूब धूम मचाई।

Image credits: PINTEREST
Hindi

2025 में पॉपुलर होगा PDRN

कोरियन स्किनकेयर इंग्रीडिएंट PDRN (पॉलीडीऑक्सीराइबोन्यूक्लियोटाइड) एंटी एजिंग के रूप में लोगों के बीच पॉपुलर रहने वाला है। इससे कोलेजन बूस्टिंग, सॉफ्ट टिशू रीजनरेशन में मदद मिलेगी।

Image credits: PINTEREST
Hindi

त्वचा के दाग-धब्बे होंगे कम

त्वचा में काले धब्बे, झुर्रियां, पोस्ट हाइपर पिगमेंटेशन आदि की समस्या से निपटने के लिए PDRN इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे त्वचा जवां और खिली-खिली दिखेगी। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

फेशियल मास्क चमका देगा स्किन

सोडियम हायलूरोनेट और स्पिरुलिना प्लैटेंसिस अर्क के साथ PDRN फेशियल मास्क का त्वचा में हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करने से सकारात्मक असर दिखने लगेगा। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

डैमेज DNA होंगे रिपेयर

कोरियन PDRN इंग्रीडिएंट प्रोडक्ट न सिर्फ डैमेज DNA रिपेयर करते हैं बल्कि नई कोलेजन सेल्क के प्रोडक्शन को बढ़ावा देते हैं। इसके कारण बढ़ती उम्र का त्वचा पर असर खास नहीं दिखता। 

Image credits: PINTEREST

डैशिंग लुक के लिए खूब करते हैं एक्सरसाइज, R. Ashwin की फिटनेस का राज

रेड वाइन पीने से आपको भी होता है सिरदर्द? आज जान लें कारण

एक Kiss ने पहुंचा दिया मौत के दरवाजे! वजह जान चकरा जाएगा सिर!

फेफड़ों की इस बीमारी ने ली Zakir Husain की जान, आप भी रहें सावधान!