डेंगू को लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैले इस मकसद से भारत में हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। डेंगू के इलाज में कुछ घरेलू चीजें भी कारगर होती है। आइए जानते हैं।
डेंगू के इलाज में गिलोय को काफी फायदेमंद माना जाता है। ह मेटाबोलिज्म और इम्युनिटी दोनों के लिए ही अच्छा हैं। इसे उबाल कर पीने से प्लेटलेट काउंट बढ़ने लगते हैं।
डेंगू बुखार के घरेलू उपचार में मेथी दाना भी काफी प्रभावी माना जाता है। इसमें भी एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं।
तुलसी को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बेहतरीन औषधि मानी जाती है। यह डेंगू बुखार को तेजी से कम करता है। एक कप पानी में कुछ तुलसी के पत्ते उबाल लें और फिर इसे पीएं।
हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह भी डेंगू को जल्द से जल्द ठीक होने में मदद करते हैं। दूध में थोड़ी सी हल्दी मिला कर मरीज को दें।
पपीता के पत्ते में विटामिन ए विटामिन सी जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं।डेंगू के मरीज पपीते के पत्ते का रस पीते हैं तो उनकी घटी हुई प्लेटलेट्स तेजी से बढ़ने लगती है।
डेंगू के बुखार में अदरक के रस में शहद मिलाकर पीने से बुखार में राहत मिल सकती है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो डेंगू फीवर को तेजी से कम करते हैं।