Hindi

किस बीमारी से पीड़ित थे सुशील कुमार मोदी, जानें लक्षण और कारण

Hindi

सुशील मोदी का निधन

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का सोमवार रात दिल्ली एम्स में निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर की जंग लड़ रहे थे। 9 अप्रैल को ही उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।

Image credits: social media
Hindi

किस बीमारी से पीड़ित थे सुशील मोदी

सुशील कुमार मोदी को यूरिनरी ब्लैडर कैंसर यानी की मूत्र मार्ग के ऊपर और किडनी के नीचे कैंसर था। यह कैंसर तब होता है जब ब्लैडर में मौजूद सेल्स तेजी से बढ़ने लगते हैं।

Image credits: X
Hindi

किस उम्र में होता है यूरिनरी ब्लैडर का खतरा

आमतौर पर यूरिनरी ब्लैडर कैंसर 50-75 साल की उम्र में सबसे ज्यादा होता है, लेकिन कुछ रेयर केस में यह कम उम्र के लोगों को भी हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

मूत्राशय कैंसर के लक्षण

मूत्राशय कैंसर के सामान्य लक्षणों में बार-बार पेशाब आना, पेशाब से खून आना, सही तरीके से पेशाब न कर पाना, बार-बार यूरिन इन्फेक्शन होना आदि शामिल है।

Image credits: Freepik
Hindi

धीरे-धीरे सभी अंग को डैमेज कर सकता है यूरिनरी ब्लैडर कैंसर

यूरिनरी ब्लैडर कैंसर ब्लैडर से होते हुए बाहर की परत लिम्फ नोड्स, लंग्स और लीवर तक को डैमेज कर सकता है, जो मौत का कारण बन सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

मूत्राशय कैंसर के कारण

यूरिनरी ब्लैडर कैंसर के सामान्य कारण में सिगरेट पीना, सिगरेट का धुआं, कीमोथेरेपी, केमिकल के संपर्क में आना ,बार-बार यूरिन इन्फेक्शन होना, क्रॉनिक कैथेटर का उपयोग करना है।

Image credits: Freepik
Hindi

यूरिनरी ब्लैडर कैंसर के स्टेज

दूसरे स्टेज में यह मूत्राशय की मांसपेशियों की दीवार तक फैलता है। तीसरे चरण में मांसपेशियों के बाहर वसायुक्त उत्तक तक फैलता है और 4 स्टेज पर लिम्फ नोड्स और हड्डियों तक फैल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

यूरिनरी ब्लैडर कैंसर के इलाज

यूरिनरी ब्लैडर कैंसर के ट्यूमर को सर्जरी के जरिए बाहर निकाला जा सकता है। इसके अलावा कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, टारगेट थेरेपी से भी इसे काफी हद तक रोका जा सकता है।

Image credits: Freepik

वजन करना है कम, तो यामी गौतम का ये पसंदीदा फूड का करें सेवन

Anupamaa-Anuj की आध्या भी एथनिक क्वीन, साड़ी-सूट सबमें कमाल-बेमिसाल

पुरुष हैं तो तुरंत छोड़ दें पैर क्रॉस करके बैठना, वजह बहुत है खराब

लंबी होगी उम्र, जब आप बैठने-उठने, सोने और वर्कआउट का बना लें ऐसा रुटीन