Health

Weight Loss की दवा से कम होगा हार्ट अटैक का खतरा, जानें नई रिसर्च

Image credits: Getty

बीमारियों की वजह मोटापा

मोटापा आजकल दुनिया को डरा रहा है। बढ़ते वजन के पीछे एक बड़ा कारण बिगड़ती लाइफस्टाइल और खानपान है, तेजी से बढ़ता वजन कई बीमारियों की जड़ भी बनता जा रहा है।

Image credits: Freepik

हार्ट अटैक का रिस्क कम

हाल ही में एक क्लीनिकल रिसर्च में बताया गया है कि वेट लॉस की एक दवा हार्ट अटैक के रिस्क को कम करने में कामयाब हो सकती है।

Image credits: our own

दवा से स्ट्रोक का खतरा कम

नई रिसर्च में दावा किया जा रहा है कि वेट लॉस के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा वेगोवी हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को 20 फीसदी तक कम करने में मददगार साबित हो सकती है।

Image credits: Freepik

40 पार के लोगों पर हुई रिसर्च

करीब 17 हजार ऐसे लोगों पर टेस्ट किया गया, जिनकी उम्र 40 साल के ऊपर थी और जो मोटापे से जूझ रहे थे। इनमें प्री एग्जिस्टिंग हार्ट संबंधी दिक्कतें थीं।

Image credits: Getty

घटा हार्ट बीमारियों का रिस्क

जब वेट लॉस की ये दवा दी गई तो मोटापा तो घटा ही बल्कि उनके हार्ट संबंधी बीमारियों के रिस्क भी कम हुए। दवा में सेमाग्लूटाइड दिल संबंधी परेशानी को कम करने में मदद करता है।

Image credits: Getty

वेट लॉस थेरेपी

अब इस वेट लॉस दवा से उन मरीजों की भी थेरेपी हो सकेगी जो हार्ट संबंधी बीमारियों के शिकार हैं। वेट लॉस की दवा मोटापे को कम करने के लिए इंजेक्टेबल फॉर्मेट में मौजूद है।

Image credits: Freepik