मोटापा आजकल दुनिया को डरा रहा है। बढ़ते वजन के पीछे एक बड़ा कारण बिगड़ती लाइफस्टाइल और खानपान है, तेजी से बढ़ता वजन कई बीमारियों की जड़ भी बनता जा रहा है।
हाल ही में एक क्लीनिकल रिसर्च में बताया गया है कि वेट लॉस की एक दवा हार्ट अटैक के रिस्क को कम करने में कामयाब हो सकती है।
नई रिसर्च में दावा किया जा रहा है कि वेट लॉस के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा वेगोवी हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को 20 फीसदी तक कम करने में मददगार साबित हो सकती है।
करीब 17 हजार ऐसे लोगों पर टेस्ट किया गया, जिनकी उम्र 40 साल के ऊपर थी और जो मोटापे से जूझ रहे थे। इनमें प्री एग्जिस्टिंग हार्ट संबंधी दिक्कतें थीं।
जब वेट लॉस की ये दवा दी गई तो मोटापा तो घटा ही बल्कि उनके हार्ट संबंधी बीमारियों के रिस्क भी कम हुए। दवा में सेमाग्लूटाइड दिल संबंधी परेशानी को कम करने में मदद करता है।
अब इस वेट लॉस दवा से उन मरीजों की भी थेरेपी हो सकेगी जो हार्ट संबंधी बीमारियों के शिकार हैं। वेट लॉस की दवा मोटापे को कम करने के लिए इंजेक्टेबल फॉर्मेट में मौजूद है।