नीता अंबानी ने Blouse पर कर डाला ये कारनामा, Design देख पकड़ लेंगे सिर
Health Jul 15 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Instagram
Hindi
नीता का टॉप नॉच फैशन
छोटे बेटे की शादी में नीता अंबानी के आगे फिल्म इंडस्ट्री के हर एक हसीनाएं फीकी पड़ गईं। शादी के हर एक फंक्शन में नीता टॉप नॉच लगीं और उनका हर आउटफिट सबसे यूनिक रहा।
Image credits: Instagram
Hindi
हाइलाइट पॉइंट रहा ब्लाउज
नीता अंबानी का ऐसा ही एक हैंड एंब्रायडरी फुल जरदोजी वर्क लहंगा रहा, जिसने सबका ध्यान खींच लिया। इसे खास अबू जानी, संदीप खोसला ने बनाया और इसका ब्लाउज सबसे ज्यादा हाइलाइट पॉइंट रहा।
Image credits: Instagram
Hindi
क्या था ऐसा ब्लाउज में खास
फुली हैंड क्राफ्टेड जरदोजी लहंगे पर नीता अंबानी ने स्पेशल रत्नजड़ित ब्लाउज पेयर किया। ब्लाउज पर हाथ से कढ़ाई वाले झुमके और बैक पर शुभ हाथी बना था। बॉर्डर पर हिंदी पाठ भी लिखे थे।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लाउज का फोकस पॉइंट
नीता के इस लुक का फोकस पॉइंट उनके ब्लाउज का बैक था। क्योंकि इसपर उनके बच्चे आकाश, ईशा और अनंत के साथ-साथ और पोते-पोतियों वेदा, पृथ्वी, कृष्णा और आदित्य का नाम लिखा हुआ था।
Image credits: Instagram
Hindi
पहनी हैवी एमराल्ड जूलरी
हमेशा डायमंड पहनने वालीं नीता अंबानी ने इस लुक को वीरेन भगत के डिजाइन की गई एमराल्ड जूलरी के साथ पूरा किया था। वाकई पिंक के साथ एमराल्ड का कॉम्बो सोने पर सुहागा था।
Image credits: Instagram
Hindi
मेहंदी में भी लिखवाए नाम
नीता फैमिली के बेहद करीब हैं। इससे पहले मेहंदी में भी उन्होंने अनंत-राधिका, मुकेश अंबानी, बेटे-बहू आकाश और श्लोका, बेटी-दामाद ईशा और आनंद के साथ-साथ नाती-पोतों के नाम लिखवाए थे।