Hindi

Asthma Treatment से अनंत अंबानी की हुई ये हालत, ऐसे बढ़ता गया मोटापा?

Hindi

अस्थमा की दवाओं से मोटापा क्यों?

तगड़े वेट लॉस के बाद अब एकबार फिर से अनंत अंबानी का वजन बढ़ गया है। बताया जाता है कि दवाओं की वजह से उनका वजन फिर से बढ़ गया है। आखिर अस्थमा की दवाओं से मोटापा क्यों बढ़ता है?

Image credits: instagram
Hindi

अचानत बढ़ती है भूख

एलर्जी और अस्थमा नेटवर्क (AAN) के अनुसार, कुछ अस्थमा दवाओं के कारण रोगियों का वजन बढ़ सकता है, हालांकि यह विशिष्ट दवाओं और व्यक्ति पर निर्भर करता है। 

Image credits: instagram
Hindi

मेटाबॉलिज्म होता है स्लो

ओरल कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स से भूख में वृद्धि, मेटाबॉलिज्म में कमी और वजन में वृद्धि होती है। रोगियों को अक्सर डाइट, व्यायाम, बिहेवियर थैरेपी और बेरिएट्रिक सर्जरी की दवा देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्या वजन करना पॉजिबल?

अस्थमा से पीड़ित मोटे रोगियों को वजन कम करने में मदद करने के लिए एक्टिविटी, हाइड्रेशन और ऐसे ही कदम उठाए जा सकते हैं। वे हमेशा हेल्दी खाना ही खाएं, तो बेहतर होगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

मील पॉर्शन करें कंट्रोल

AAN का कहना है कि मील पॉर्शन कंट्रोल, न्यूट्रीशन मील, फोकस और सपोर्टिव ग्रुप इस स्थिति में होने वाली मानसिक समस्याओं को दूर कर सकते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

वेट लॉस की दवा सही?

बॉडी सही है तो वजन घटाने की दवाओं का सेवन किया जा सकता है। यह व्यक्ति की बॉडी सिस्टम के अनुकूल है तो। हालांकि आपका बॉडी मास इंडेक्स ही वजन घटाने वाली दवा को लेना ना लेना तय करेगा।

Image Credits: instagram