Hindi

117KG था बल्लेबाज का वजन, Shivam Dube ने इस तरह किया Weight Loss

Hindi

मोटापे से जूझ रहे थे शिवम

आज सबको फिट एंड फाइन दिखने वाले शिवम दुबे एक टाइम पर मोटापे से जूझ रहे थे। ओवरवेट की वजह से उन्होंने क्रिकेट खेलना भी छोड़ दिया था।

Image credits: Instagram
Hindi

117 से 75 किलो का सफर

महज 16-17 की उम्र में क्रिकेटर का वजन 117 किलो था। ऐसे में 117 से 75 किलो तक पहुंचने का ये फिटनेस वाला सफर बहुत मुश्किल भरा था। लेकिन डाइट और स्ट्रिक्ट वर्कआउट से सब मुमकिन हुआ।

Image credits: social media
Hindi

ऐसा वर्कआउट प्लान

बैलेंस और हेल्दी डाइट के साथ शिवम जिम में काफी वर्कआउट करते हैं। वर्कआउट में हैवी कार्डियो एक्सरसाइज, साइकलिंग, रनिंग शामिल है। वो हैवीवेट लिफ्टिंग भी करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डाइट प्लान फॉलो करना

अंडे, दूध, पनीर, स्प्राउट्स, बींस से शिवम प्रोटीन लेते हैं। वो जंक फूड और शुगर से दूरी बनाकर रखते हैं। वह कम मात्रा में कार्ब्स खाकर फ्रूट जूस, वेजिटेबल और ड्राई फ्रूट्स लेते हैं।

Image credits: Instagram-Shivam Dube
Hindi

फिजिकल एक्टिविटी क्यों जरूर

शिवम का कहना है कि अगर फिजिकली और मेंटली फिट रहना चाहते हैं तो फिजिकल एक्टिविटी जरूर करनी चाहिए। अच्छा दिखने से ज्यादा स्वस्थ रहना ज्यादा जरूरी है।

Image credits: Instagram
Hindi

पहचान के मोहताज नहीं शिवम

आज शिवम दुबे किसी पहचान के मोहताज नहीं है और दुनिया उनकी फिटनेस की तारीफ करती है। वो अब तक आईपीएल में अपनी धुआंधार पारियों से सभी को चौंका चुके हैं।

Image credits: Instagram

Asthma Treatment से अनंत अंबानी की हुई ये हालत, ऐसे बढ़ता गया मोटापा?

पेट की चर्बी मोम की तरह जाएगी पिघल, इतने चम्मच डेली पीएं एप्पल विनेगर

शरीर में हो रही B12 की कमी हो जाएगी छूमंतर, खाएं ये 6 ड्राई फ्रूट्स

मक्खन की तरह पिघलेगी चर्बी, नाश्ते में खाएं अनुष्का की ये फेवरेट डिश