Hindi

धूप ही नहीं विटामिन-D की कमी को पूरा करने के लिए ये 8 चीजें हैं BEST

Hindi

फैटी फिश

अपनी डाइट में सैल्मन, मैकेरल और ट्राउट जैसी फैटी फिर शामिल करें। ये विटामिन डी का एक बेहतरीन सोर्स होती है।

Image credits: freepik
Hindi

मशरूम

कुछ प्रकार के मशरूम, जैसे शिताके और मैताके विटामिन डी के उत्पादन को बढ़ावा दे सकते हैं। इन्हें अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।

Image credits: freepik
Hindi

कॉड लिवर तेल

कॉड लिवर तेल विटामिन डी का एक बड़ा सोर्स है। यदि आप नॉनवेज या फिश खाने के शौकीन नहीं हैं, तो यह सप्लीमेंट के रूप में लिया जा सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

चीज

स्विस और चेडर चीज में थोड़ी मात्रा में विटामिन डी होता है। इसका सेवन आप विटामिन-डी की कमी को पूरा करने के लिए स्प्रेड या चीज स्लाइस के रूप में सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

नियमित एक्सरसाइज

रेगुलर एक्सरसाइज करने से विटामिन डी के लेवल को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है। पैदल चलना, जॉगिंग करना या खेल खेलना जैसे व्यायाम भी विटामिन डी की कमी को पूरा करते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

डेयरी प्रोडक्ट और ग्रेन्स

कई डेयरी प्रोडक्ट विटामिन डी से भरपूर होते हैं, जिनमें दूध, दही, पनीर, प्लांट बेस्ड मिल्क या नाश्ते में होल ग्रेन्स और संतरे का रस शामिल हैं।

Image credits: freepik
Hindi

टोफू

सोया पनीर या टोफू विटामिन डी से फोर्टिफाइड होता है। इसे अपनी डाइट में शामिल करने से विटामिन-डी की कमी पूरी होती है।

Image credits: freepik
Hindi

अंडा

अंडे की जर्दी विटामिन डी का अच्छा सोर्स है। इसे रोजाना अपनी डाइट में शामिल करें, लेकिन अगर आपको कोलेस्ट्रॉल की प्रॉब्लम है, तो इसे कम मात्रा में खाएं।

Image credits: freepik

Oat Milk के 8 जबरदस्त फायदे, जो पीने पर कर देगा आपको मजबूर

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए रोज पीएं नींबू पानी, और भी हैं कई फायदे

ये 7 हर्ब्स खाते ही Dengue Fever की हो जाएगी छुट्टी

क्या डेंगू और मलेरिया एक ही बीमारी है? जानें बड़े अंतर