धूप ही नहीं विटामिन-D की कमी को पूरा करने के लिए ये 8 चीजें हैं BEST
Health Sep 29 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:freepik
Hindi
फैटी फिश
अपनी डाइट में सैल्मन, मैकेरल और ट्राउट जैसी फैटी फिर शामिल करें। ये विटामिन डी का एक बेहतरीन सोर्स होती है।
Image credits: freepik
Hindi
मशरूम
कुछ प्रकार के मशरूम, जैसे शिताके और मैताके विटामिन डी के उत्पादन को बढ़ावा दे सकते हैं। इन्हें अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।
Image credits: freepik
Hindi
कॉड लिवर तेल
कॉड लिवर तेल विटामिन डी का एक बड़ा सोर्स है। यदि आप नॉनवेज या फिश खाने के शौकीन नहीं हैं, तो यह सप्लीमेंट के रूप में लिया जा सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
चीज
स्विस और चेडर चीज में थोड़ी मात्रा में विटामिन डी होता है। इसका सेवन आप विटामिन-डी की कमी को पूरा करने के लिए स्प्रेड या चीज स्लाइस के रूप में सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
नियमित एक्सरसाइज
रेगुलर एक्सरसाइज करने से विटामिन डी के लेवल को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है। पैदल चलना, जॉगिंग करना या खेल खेलना जैसे व्यायाम भी विटामिन डी की कमी को पूरा करते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
डेयरी प्रोडक्ट और ग्रेन्स
कई डेयरी प्रोडक्ट विटामिन डी से भरपूर होते हैं, जिनमें दूध, दही, पनीर, प्लांट बेस्ड मिल्क या नाश्ते में होल ग्रेन्स और संतरे का रस शामिल हैं।
Image credits: freepik
Hindi
टोफू
सोया पनीर या टोफू विटामिन डी से फोर्टिफाइड होता है। इसे अपनी डाइट में शामिल करने से विटामिन-डी की कमी पूरी होती है।
Image credits: freepik
Hindi
अंडा
अंडे की जर्दी विटामिन डी का अच्छा सोर्स है। इसे रोजाना अपनी डाइट में शामिल करें, लेकिन अगर आपको कोलेस्ट्रॉल की प्रॉब्लम है, तो इसे कम मात्रा में खाएं।