Health

वजन कम करने के साथ-साथ आलू सेहत पर करता है ये 6 कमाल

Image credits: Getty

सब्जी का राजा है आलू

आलू एक ऐसी चीज है जिसे दूसरी सब्जी के साथ मिलाकर खा सकते हैं। या इसके खुद के कई तरह के डिश बनते हैं। व्रत के दौरान भी इसका सेवन किया जाता है।

Image credits: Getty

सब्जी ना हो तो आलू सही

अगर घर में हरी सब्जी नहीं है, या जो लोग इसे खरीदने में सक्षम नहीं होते हैं। उनके लिए आलू एक वरदान हैं। आलू का भर्ता, आलू की सब्जी बनाकर पेट भर सकते हैं।

Image credits: Getty

आलू में जान बचाने वाले पोषक तत्व

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में हुए स्टडी के अनुसार आलू में स्कर्वी बीमारी से बचाने वाला पोषक तत्व पाए जाते हैं। आलू खाने के कई सारे सेहत से जुड़े फायदे हैं आइए जानते हैं।

Image credits: Getty

एलर्जी से रखता है दूर

आलू एक ग्लूटेन फ्री सब्जी है। कोई भी इसे खा सकता है। दरअसल कुछ लोगों को ग्लूटेन से एलर्जी, डायरिया, पेट फूलना, कब्ज और रैशेज की शिकायत होती है। आलू को बिना किसी डर के खा सकते हैं।

Image credits: Getty

ब्लड शुगर कंट्रोल करता है

एक शोध में यह सामने आया है कि आलू में रेजिस्टेंस स्टार्च होता है जो इंसुलिन के असर को बढ़ाता है। जिससे ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है।

Image credits: Getty

वेट लॉस में फायदेमंद

आलू खाने से लंबे वक्त तक भूख नहीं लगता है। ऐसे में वेट लॉस वालों के लिए यह एक बेहरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। ध्यान सिर्फ रखना है कि इसे उबालकर खाएं ना कि फ्राई करके।

Image credits: Getty

कई अंगों की करता है रक्षा

आलू में पोटैशियम भरपूर मात्रा में मिलती है। इसके अलावा प्रोटीन, फाइबर, कार्ब्स, विटामिन सी, विटामिन बी6 समेत कई पोषक तत्व मिलते हैं।जो शरीर के अंगों को मजबूत बनाने का काम करते हैं।

Image credits: Getty

आलू को कैसे खाएं

आलू सेहत को फायदा पहुंचता है। लेकिन जब इसे ज्यादा फ्राई करके रेगुलर खाते हैं तो फिर इसका असर कम हो जाता है। मोटापा बढ़ने लगता है। इसलिए इसका सेवन उबाल कर और हल्का फ्राई करके करें।

Image credits: Getty

उबले आलू को रखें फ्रीज में

एक शोध में सामने आया है कि वेट लॉस वाले को उबले आलू फ्रीज में रख देना चाहिए और दूसरे दिन इसका सेवन करना चाहिए। इससे तेजी से वजन कम होता है।

Image credits: Getty