Hindi

अस्थमा-एलर्जी में भी खेल सकेंगे Holi, इन Tips से रखें फेफड़ों का ख्याल

Hindi

नैचुरल रंगों का इस्तेमाल

फूलों, हर्ब्स और पर्यावरण-फ्रेंडली प्राकृतिक रंगों का चयन करें। ये ऑप्शन स्किन और श्वसन मार्ग दोनों के लिए सही रहते हैं। वहीं सिंथेटिक रंगों में जलन पैदा करने वाले तत्व होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सेफ्टी गाइड

अपनी नाक और मुंह को अंदर जाने वाले रंग के कणों से बचाने के लिए मास्क या स्कार्फ पहनें। घर के अंदर की हवा को साफ करने के लिए HEPA फिल्टर से लैस एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें।

Image credits: Getty
Hindi

होलिका दहन के दौरान सावधानियां

होलिका दहन के दौरान वातावरण में धुआं खूब प्रदूषण छोड़ता है। श्वसन संबंधी जोखिमों को कम करने के लिए, घर के अंदर रहें या धुएं से बचने के लिए सुरक्षित दूरी बनाए रखें। 

Image credits: social media
Hindi

शराब का सीमित सेवन

होली के दौरान शराब का सेवन श्वसन संबंधी परेशानी को बढ़ा सकता है और फेफड़ों की कार्यक्षमता को खराब कर सकता है। ऐसे में शराब का सेवन सीमित करें, खासकर अगर आपको अस्थमा है।

Image credits: social media
Hindi

एक्सरसाइज और श्वसन हेल्थ

घर के अंदर फिजिकल एक्टिविटी करने से फेफड़ों की क्षमता और श्वसन क्रिया में वृद्धि हो सकती है। प्राणायाम, योग या इनडोर वर्कआउट करें। अपनी ब्रीदिंग पैटर्न की निगरानी करें।

Image credits: social media
Hindi

लक्षणों से सावधान रहें

घरघराहट, खांसी, सांस लेने में तकलीफ या सीने में जकड़न जैसे लक्षणों के प्रति सतर्क रहें। यदि होली के बाद श्वसन संबंधी लक्षण बने रहते हैं या बिगड़ते हैं तो मेडिकल हेल्प जरूर लें।

Image credits: social media

इन 6 लोगों को अनार कर देगा बीमार, खाने से पहले 10 बार सोच लें

दुनियाभर में ये हैं सबसे साफ पानी वाले 7 देश, दूर-दूर तक नहीं इंडिया

Pcos को ना करो इग्नोर, बढ़ सकता है कैंसर का खतरा, इस तरह करें बचाव

Oral Health Day: दांतों को बनाना है लोखंड सा मजबूत तो छोड़ दें 7 आदत