90 से होना है 60 किलो? तो फॉलों करें Sara Ali Khan का वेट लॉस प्लान
Health Feb 13 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इंटरमिटेंट फास्टिंग
सारा ने वेट लॉस के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग की। इससे उनका वजन भी कम हुआ। साथ में उनकी बॉडी में एनर्जी का लेवल भी मेंटेन रहा।
Image credits: Social Media
Hindi
पैलियो डाइट
पैलियो डाइट में फल, सब्जियां, नट्स जैसी चीजें शामिल होती हैं। यह डाइट उन लोगों के लिए होती है, जो नैचुरली वेट लॉस करना चाहते हैं। इससे वेट के साथ-साथ स्किन भी खूब चमकदार होती है।
Image credits: Social Media
Hindi
वर्कआउट
वजन कम करने के लिए सारा अली खान ने जमकर वर्कआउट किया। इससे उनकी बॉडी का एक्स्ट्रा फैट कम हुआ।
Image credits: Social Media
Hindi
पानी
इसके साथ ही सारा अली खान ने जमकर पानी पिया। दरअसल वर्कआउट के दौरान पानी पीते रहना चाहिए। वहीं सुबह उठकर डिटॉक्स ड्रिंक भी पीना चाहिए।
Image credits: Social Media
Hindi
ये चीजें खाएं
सारा के वेट लॉस सफर में डाइट ने भी अहम भूमिका निभाई है। इस दौरान वो हर मील में चिकन और अंडे खाती थईं। इसके साथ ही सारा ने विटामिन्स, मिनरल्स और फाइबर जैसी चीजें खाई थीं।