90 से होना है 60 किलो? तो फॉलों करें Sara Ali Khan का वेट लॉस प्लान
Hindi

90 से होना है 60 किलो? तो फॉलों करें Sara Ali Khan का वेट लॉस प्लान

इंटरमिटेंट फास्टिंग
Hindi

इंटरमिटेंट फास्टिंग

सारा ने वेट लॉस के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग की। इससे उनका वजन भी कम हुआ। साथ में उनकी बॉडी में एनर्जी का लेवल भी मेंटेन रहा।

Image credits: Social Media
पैलियो डाइट
Hindi

पैलियो डाइट

पैलियो डाइट में फल, सब्जियां, नट्स जैसी चीजें शामिल होती हैं। यह डाइट उन लोगों के लिए होती है, जो नैचुरली वेट लॉस करना चाहते हैं। इससे वेट के साथ-साथ स्किन भी खूब चमकदार होती है।

Image credits: Social Media
वर्कआउट
Hindi

वर्कआउट

वजन कम करने के लिए सारा अली खान ने जमकर वर्कआउट किया। इससे उनकी बॉडी का एक्स्ट्रा फैट कम हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

पानी

इसके साथ ही सारा अली खान ने जमकर पानी पिया। दरअसल वर्कआउट के दौरान पानी पीते रहना चाहिए। वहीं सुबह उठकर डिटॉक्स ड्रिंक भी पीना चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

ये चीजें खाएं

सारा के वेट लॉस सफर में डाइट ने भी अहम भूमिका निभाई है। इस दौरान वो हर मील में चिकन और अंडे खाती थईं। इसके साथ ही सारा ने विटामिन्स, मिनरल्स और फाइबर जैसी चीजें खाई थीं।

Image credits: Social Media

गुड़ और भुना चना है सेहत का खजाना, गुण जानकर रोज खाएंगे आप

55+ में भी दिखेंगी स्लिम-ट्रिम, अपनाएं Madhuri Dixit के 4 वेट लॉस Tips

झट से कम वजन ! डाइट में शामिल करें 5 हेल्दी Weight loss drink

बिना दवा खाए कंट्रोल करें शुगर, ये 5 चीजें डाइट में करें शामिल