55+ में भी दिखेंगी स्लिम-ट्रिम, अपनाएं Madhuri Dixit के 4 वेट लॉस Tips
Hindi

55+ में भी दिखेंगी स्लिम-ट्रिम, अपनाएं Madhuri Dixit के 4 वेट लॉस Tips

एकदम फिट है माधुरी दीक्षित
Hindi

एकदम फिट है माधुरी दीक्षित

57 साल की माधुरी दीक्षित एकदम फिट और स्लिम-ट्रिम नजर आती हैं। बता दें कि माधुरी खुद की फिटनेस पर फोकस रखती हैं और वर्कआउट करना नहीं भूलती हैं। 

Image credits: instagram
माधुरी दीक्षित का फिटनेस फंडा
Hindi

माधुरी दीक्षित का फिटनेस फंडा

माधुरी दीक्षित खुद को फिट रखने के लिए वर्कआउट के साथ अपनी डाइट पर भी पूरा ध्यान रखती हैं। आइए, जानते हैं माधुरी के वेट लॉस टिप्स…

Image credits: instagram
1. माधुरी दीक्षित वेट लॉस थ्योरी
Hindi

1. माधुरी दीक्षित वेट लॉस थ्योरी

वजन कम करने के लिए माधुरी दीक्षित डांसिंग, योग और प्राणायाम करती हैं। साथ ही वे स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और कार्डियो एक्सरसाइज भी हर दिन करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. खाने पर ध्यान देती हैं माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित खाने पर काफी ध्यान देती हैं। उनका मानना है किएक साथ खाने के बजाए दिन में कई बार थोड़ा-थोड़ा खाना चाहिए। ताजे फल और हरी सब्जियां जरूर खानी चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

3. जंक फूड से दूर रहती हैं माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित जंक फूड से दूर रहती हैं। इसके अलावा तला-भुना हुआ खाना नहीं खाती है। वे प्रोटीन से भरपूर खाना खाना पसंद करती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

4. खुद को हाइड्रेटेड रखती हैं माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित दिनभर में पर्याप्त पानी पीती है। इससे उनकी बॉडी हाइड्रेटेड रहती है। इससे शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में भी मदद मिलती थी।

Image credits: instagram

झट से कम वजन ! डाइट में शामिल करें 5 हेल्दी Weight loss drink

बिना दवा खाए कंट्रोल करें शुगर, ये 5 चीजें डाइट में करें शामिल

High Uric Acid को कम करना है तो खाना शुरू कर दें 5 मामूली चीजें

चाहिए करीना कपूर सा कर्वी फिगर, खाना शुरू करें ये 1 देसी डिश