Hindi

सारा तेंदुलकर की ग्लास स्किन का राज,PCOS पर होने पर यूं रखा ख्याल

Hindi

कोरियन ब्यूटी की फैन सारा तेंदुलकर

सारा तेंदुलकर स्टाइल के लिए फैंस की फेवरेट हैं उतनी ही ब्यूटी सीक्रेट को लेकर भी। आज जानेंगे कि वह ग्लास और ग्लोइंग स्किन के लिए क्या करती हैं और कौन सा रूटीन फॉलो करती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

फेस पर एक्सपेरिमेंट नहीं करती सारा

सारा तेंदुलकर मानती हैं कि फेस पर एक्स्पेरिमेंट करने से बचना चाहिए,जितना हो सके इससे दूर रहे। एक्टिव प्रोडेक्ट्स एक्ने को जन्म देते हैं इसलिए फेस पर मिनिमल प्रोडक्ट लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

Sunscreen-लिब बाम साथी

वहीं स्किनकेयर रुटीन में सारा तेंदुलकर Sunscreen और लिम बॉम नहीं भूलती हैं। वह मानती हैं कि स्किन बेरियर के लिए ये दो स्टेप जरूरी है। वह बिना Sunscreen घर से बाहर नहीं जातीं।

Image credits: Instagram
Hindi

PCOS से जूझ रही सारा तेंदुलकर

वोग को दिए इंटरव्यू में सारा तेंदुलकर ने बताया था कि PCOS से जूझ रही थीं, ऐसे में स्किन का ख्याल काफी मुश्किल होता है। उन्होंने बीमारी के चलते डेयरी प्रोडेक्ट से दूरी बना ली थी।

Image credits: instagram/Sara Tendulkar
Hindi

सारा तेंदुलकर की स्किन केयर किट

सारा तेंदुलकर स्किन केयर में ढेर सारे प्रोडेक्ट की जगह केवल डबल क्लीजिंग, टोनर, सनस्क्रीन,लिप बॉम रखना पसंद करती हैं। वहीं हर रात नाइट फेस शीट का यूज भी करती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

शुगर से दूर रहती हैं सारा तेंदुलकर

सारा मानती है ग्लास स्किन के लिए जितना स्किन केयर रुटीन जरूरी है उतनी डाइट भी। वह शुगर की जगह शहद का सेवन करती हैं और ज्यादा से ज्यादा पानी पीती हैं जो उन्हें हाइड्रेट रखता है। 

Image credits: social media
Hindi

संतुलित डाइट भी जरूरी

सारा तेंदुलकर मानती हैं कि ग्लास स्किन के लिए सही प्रोडेक्ट जितने जरूरी है उनती ही डाइट भी। जितना हो सकें, फाइबर, प्रोटीन और विटामिन का सेवन करें। 

Image credits: social media

8 Floral Saree में लगेंगी 'फूलों की रानी', 1K Budget में बन जाएगी बात

मां-बेटी के IVF से हुए जुड़वां, जानें In-Vitro Fertilisation के 6 कारण

आ गया Dengue का सीजन, इन 7 सावधानियों से मच्छरों को भगाएं कोसों दूर

रोज खाएं ये लाल दाने, फायदे मिलेंगे ताउम्र और नहीं ढलेगी जवानी