सारा तेंदुलकर स्टाइल के लिए फैंस की फेवरेट हैं उतनी ही ब्यूटी सीक्रेट को लेकर भी। आज जानेंगे कि वह ग्लास और ग्लोइंग स्किन के लिए क्या करती हैं और कौन सा रूटीन फॉलो करती हैं।
सारा तेंदुलकर मानती हैं कि फेस पर एक्स्पेरिमेंट करने से बचना चाहिए,जितना हो सके इससे दूर रहे। एक्टिव प्रोडेक्ट्स एक्ने को जन्म देते हैं इसलिए फेस पर मिनिमल प्रोडक्ट लगाएं।
वहीं स्किनकेयर रुटीन में सारा तेंदुलकर Sunscreen और लिम बॉम नहीं भूलती हैं। वह मानती हैं कि स्किन बेरियर के लिए ये दो स्टेप जरूरी है। वह बिना Sunscreen घर से बाहर नहीं जातीं।
वोग को दिए इंटरव्यू में सारा तेंदुलकर ने बताया था कि PCOS से जूझ रही थीं, ऐसे में स्किन का ख्याल काफी मुश्किल होता है। उन्होंने बीमारी के चलते डेयरी प्रोडेक्ट से दूरी बना ली थी।
सारा तेंदुलकर स्किन केयर में ढेर सारे प्रोडेक्ट की जगह केवल डबल क्लीजिंग, टोनर, सनस्क्रीन,लिप बॉम रखना पसंद करती हैं। वहीं हर रात नाइट फेस शीट का यूज भी करती हैं।
सारा मानती है ग्लास स्किन के लिए जितना स्किन केयर रुटीन जरूरी है उतनी डाइट भी। वह शुगर की जगह शहद का सेवन करती हैं और ज्यादा से ज्यादा पानी पीती हैं जो उन्हें हाइड्रेट रखता है।
सारा तेंदुलकर मानती हैं कि ग्लास स्किन के लिए सही प्रोडेक्ट जितने जरूरी है उनती ही डाइट भी। जितना हो सकें, फाइबर, प्रोटीन और विटामिन का सेवन करें।