Hindi

श्वेता तिवारी का बढ़ गया था वजन, इस डाइट से 10KG घटाया

Hindi

40 साल की हैं श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी की उम्र 40 साल है और वे अभी भी बेहद जवान दिखती हैं। श्वेता के दो बच्चे हैं लेकिन आज भी उनकी फिटनेस आज की एक्ट्रेस को भी टक्कर देती है।

Image credits: instagram
Hindi

73KG हो गया था वजन

एक दौर था जब उन्होंने अपना वजन बढ़ा लिया था लेकिन उन्होंने ओवरवेट को भी कम कर लिया था। दरअसल उनकी दूसरी प्रेगनेंसी के दौरान उनका वजन 73 किलो हो गया था।

Image credits: instagram
Hindi

10 किलो वजन घटाया

श्वेता ने वापस से खुद को फिट बनाने की ठान ली। अभिनेत्री ने पोस्टपार्टम वेट इलाज के दौरान अपना करीब 10 किलो वजन घटाया था। उन्होंने अपना वजन सिर्फ डाइट से ही कम कर लिया था। 

Image credits: instagram
Hindi

हेल्दी डाइट से घटाया वजन

श्वेता ने कोई एक्सरसाइज नहीं की थी। उनकी डाइटिशियन किनिता पटेल ने बताया कि एक्ट्रेस अपने वजन कम करने की जर्नी में केवल हेल्दी डाइट ही खाई। डाइट में से कार्बोहाइड्रेट को कम किया। 

Image credits: instagram
Hindi

कार्बोहाइड्रेट कम

कार्बोहाइड्रेट को कम करने के साथॉ उन्होंने कई तरह के हाई क्वालिटी प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स को डाइट का हिस्सा बनाया। क्योंकि वेट लॉस में सबसे ज्यादा हमारी डाइट ही मायने रखती है। 

Image credits: instagram
Hindi

श्वेता से लें आइडिया

अगर आपकी डाइट अच्छी है और उसमें ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन है तो आपका बहुत जल्द ही वेट लॉस होगा। श्वेता की इस फैट लॉस जर्नी से आप भी आइडिया ले सकती है और अपने आप को फिट रख सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हाई फाइबर फूड्स

अभिनेत्री ने डाइट में हाई फाइबर फूड्स जैसे ओट्स, ब्राउन राइस, दाल और सीजनल सब्जियां शामिल की। साथ ही विटामिन सी से भरपूर फलों का सेवन भी किया और जंक फूड को अवॉइड किया।

Image credits: instagram

October में झट से उगेंगी 8 सब्जियां, खुद खाएं और पड़ोसन को भी खिलाएं

चिंता और अवसाद को पलभर में कर देगा गायब, ट्रैवलिंग के जानें 7 फायदे

सर्दी में खाएं कच्चा प्याज और पाएं ये 8 हेल्थ बेनिफिट्स

पास्ता नहीं करता नुकसान, जानें सेहत पर इसके 7 फायदे